महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा आज पहुज नदी स्थित अनसुईया घाट का निरीक्षण किया गया जिसमें वहां दुर्गा उत्सव महासमिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मा0महापौर जी द्वारा उक्त घाट के निरीक्षण के समय निर्देश दिये गये कि घाट की सफाई तथा प्रतिमा विसर्जन स्थल की सफाई का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय साथ ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा उक्त घाट पर बनाये गये कुण्ड की सफाई को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उक्त घाट पर उपस्थित दुर्गा उत्सव महासमिति के पदाधिकारी श्री विनोद अवस्थी द्वारा घाट पर दीवार से सटकर सीढ़ीनुमा स्टेज का निर्माण करा दिये जाने का अनुरोध किया गया जिस पर मा0महापौर जी एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये साथ ही कुण्ड के पास बने फर्श पर आर0सी0सी0 कार्य कराये जाने के भी निर्देश दिये गये एवं प्रतिमा विसर्जन के समय पानी के टैंकर की व्यवस्था के साथ-साथ टैण्ट लगाये जाने एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये जिससे वहां आने वाले जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके पश्चात् गणेश बिहार कालोनी स्थित घाट का निरीक्षण किया गया जिसमें निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कार्य करते पाये गये। उक्त घाट पर उपस्थित श्रीमती नीता विकास यादव,मा0 पार्षद एवं महासमिति के पदाधिकारी द्वारा 200 ग 200 का कुण्ड का निर्माण करा दिया जाय तो प्रतिमाओं के विसर्जन में काफी अच्छा रहेगा जिस पर निरीक्षण के दौरान मा0महापौर जी द्वारा उक्त का प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जिस पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा कहा गया कि उक्त कार्य आगामी आने वाली अवस्थापना/15वें वित्त आयोग की धनराशि से कराया जा सकता है अतः नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कराते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत की जाय साथ ही मा0महापौर जी द्वारा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर ग्रीन नेट लगाये जाने के निर्देश दिये गये एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा गणेश बिहार कालोनी स्थित घाट के रास्ते का प्रस्ताव बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
तदोपरान्त मा0महापौर जी के साथ नगर आयुक्त महोदय द्वारा लक्ष्मी कुण्ड का निरीक्षण किया गया कुण्ड में पानी भरा हुआ पाया गया तथा कार्य संतोषजनक रूप से किया जा रहा पाया गया। उक्त स्थल पर सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रतिमा विसर्जन मार्ग की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करायी जाय तथा उक्त मार्ग की आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं मार्गप्रकाश व्यवस्था दुरूस्त रहे। लक्ष्मी कुण्ड के निरीक्षण के समय श्री राहुल कुशवाहा , मा0 पार्षद एवं दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी श्री पीयूष रावत द्वारा लक्ष्मी ताल के दूसरी तरफ की दीवार तोड़ने हेतु कहा गया जिससे विसर्जन की गाड़िया वहां से निकल सके जिस पर मा0महापौर जी एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया किन्तु सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त कार्य किया जाना सम्भव न होने की बात कही गयी।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती नीता विकास यादव, श्रीमती रितिका तिवारी,श्री कामेश अहिरवार,श्री राहुल कुशवाहा, मा0 पार्षद एवं दुर्गा उत्सव समिति के श्री पीयूष रावत, श्री विनोद अवस्थी, श्री अतुल मिश्रा पदाधिकारी, श्री राहुल कुमार यादव ,अपर नगर आयुक्त, श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव, संयुक्त नगर आयुक्त, श्री सी0पी0पाण्डेय, सहायक नगर आयुक्त, श्री गौरव कुमार, सहायक नगर आयुुक्त, डा0 विनीत कुमार, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी,श्रीमती नीना सिंह,अधिशासी अभियन्ता, श्री राजकुमार भद्रसेन,सहायक अभियन्ता, श्री बिपिन कुमार , सहायक अभियंता,श्री मनोज श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक एवं श्री अशोक, अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।