जनपद में पूज्य महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
** जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण करते हुए गांधीजी के जीवन संघर्ष उनकी देशसेवा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी
** जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
** जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों,1971 में हुए युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को शॉल और श्रीफल देकर किया सम्मानित
** सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत तीन स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को किया सम्मानित
** मिशन शक्ति के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
** के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड,सिल्वर और ब्रॉन्स मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को भी किया सम्मानित
** जिलाधिकारी ने दी नसीहत हम सरकारी सेवा में है, सेवा भाव से ही हमें काम करना चाहिए
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने प्रातः 09:00 कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करने के पश्चात् राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रेरणा शर्मा विशेष सचिव और धान भी उपस्थित रही।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित कलेक्ट्रेट परिवार के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भी गांधीजी के विचार प्रासंगिक हैं और रहेंगे, उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचारधारा को अपनाना होगा तभी जयंती की सार्थकता सिद्ध होगी। सत्याग्रह आन्दोलन के बाद जो क्रांति आई उसने आजादी के आन्दोलन को नयी दिशा और नयी गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का अप्रतिम योगदान है तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन के माध्यम से उन्होने सभी वर्गों में आजादी की लौ को प्रज्ज्वलित किया। देश की राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से महात्मा गाँधी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने में अप्रतिम भूमिका का निर्वहन किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस 02 अक्टूबर हमारे देश के उन सहस्रों ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का बेहतर अवसर है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की बलिवेदी पर अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। आज हम स्वतंत्र भारत में स्वतंत्र विचरण कर रहे हैं,यह दिन हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों, सिद्धान्तों व उनके सद्विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का सुअवसर प्रदान करता है।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी के जीवन संघर्ष उनकी देश सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण संबंधी अंत्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के संबंध में उनके विचारों को संक्षेप में बताया। जिसमें जातिगत भेदभाव से दूर रहकर समाज में समरसता लाने, सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाईचारा राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करने तथा महिलाओं की उन्नति के लिए गाँधी जी द्वारा बताये गये मार्ग का अवलम्बन करने एवं महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों से जनसामान्य को भिज्ञ कराने हेतु प्रभावी अभियान चलाया।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर उनका आदरपूर्वक स्मरण करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कहा कि श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई। शास्त्री जी ने देश को यशस्वी नेतृत्व भी प्रदान किया। इसलिए देश उनका पुनः-पुनः स्मरण करता है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी सादगी की प्रतिमूर्ति थे। गाँधी जी के स्वदेशी व स्वावलम्बन के विचारों के वे वास्तविक नेता थे। उनके यशस्वी नेतृत्व में देश खाद्यान्न संकट से उबरा और वर्ष 1965 के युद्ध में भारत ने अपने शौर्य और पराक्रम का लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश के लिए कार्य करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री मिथुल चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सत्यदेव तिवारी के परिजनों सहित 1971 युद्ध में भाग लेने वाले श्री रामकृष्ण विश्नोई श्री स्वामी प्रसाद नायक को श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मिशन शक्ति के दौरान विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र, सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत तीन स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों को एवं केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड,सिल्वर और ब्रॉन्स मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर क्षय रोगियों को पोषक पोटली वितरित की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने समय से दवाओं का सेवन करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिला अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल सहित कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए।
जिलाधिकारी ने जिला कारागार में पुरुष/महिला बंदियों तथा बच्चों को मिष्ठान एवं फल वितरण किए बच्चों को खिलौने देते हुए उन्होंने बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जीवन के कुछ अनमोल पलों की के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने गांधी जयंती 02 अक्टूबर को पुरूष अस्पताल व महिला अस्पताल एवं कुष्ठ आश्रम के मरीजों में फल वितरण किए। उन्होने जिला कुष्ठ नियंत्रण अधिकारी द्वारा कुष्ठ रोगियों में निःशुल्क दवा वितरण किया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में राजकीय सूरज प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने राम धुन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, मुख्य कोषाधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री योगेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी न्याय श्री अरुण कुमार गौड़, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कलेक्टर परिवार के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
________________________
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित