• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश से जिलाधिकारी कार्यालय से निकाली गई जन जागरूकता रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ByBKT News24

Oct 2, 2025


** जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश से जिलाधिकारी कार्यालय से निकाली गई जन जागरूकता रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

** जीवन अमूल्य है, यातायात नियमों का सभी करें पालन :-जिलाधिकारी

** जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को लगातार हो रही है।दोपहिया वाहनों की जांच, बिना हेलमेट पहने चालक का किया जा रहा चालान

** मिशन शक्ति और महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर रैली का आयोजन करते हुए लोगों को किया गया जागरूक

झांसी। जनपद में महात्मा गांधी की जयंती एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं जन सामान्य को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी प्रदान करने हेतु आज कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं धर्म पत्नी श्रीमती प्रेरणा शर्मा विशेष सचिव उद्यान उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, नशे की हालत में वाहन बिल्कुल ना चलाएं, वाहन चलाते समय ओवर स्पीडिंग व स्टंट आदि बिल्कुल ना करें, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें, जीवन अमूल्य है सभी लोग यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करें।
इस मौके पर उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जन सामान्य से यातायात नियमों का पालन किए जाने का सुझाव दिया।
एआरटीओ हेमचंद्र सिंह गौतम ने बताया कि प्रचार वाहन एवं बाइक रैली जिलाधिकारी कार्यालय से शुरू होकर ईलाइट चौराहा,चित्रा चौराहा,बीकेडी चौराहा से होते हुए पुन: ईलाइट चौराहा होते हुए संभागीय परिवहन कार्यालय झांसी में आकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर हेमचन्द सिंह गौतम, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन (प्रथम),डॉ सुजीत कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन (द्वितीय) सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल यात्री/मालकर अधिकारी, संजय सिंह संभागीय निरीक्षक, चरण सिंह संभागीय निरीक्षक, शिव प्रताप तिवारी जीफ वार्डन तथा अध्यक्ष, बस/ट्रक/ टैंपू यूनियन, सुश्री प्रगति शर्मा, अतुल अग्रवाल किलपन भी मौजूद रहे।


error: Content is protected !!