• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

रबी बुवाई में अभी 15 दिन शेष, अभियान चलाकर पैमाइश एंव पत्थर गड्डी /चकरोड पर कब्जा आदि प्रकरणों का निस्तारण किए जाने के निर्देश

ByBKT News24

Oct 4, 2025


रबी बुवाई में अभी 15 दिन शेष, अभियान चलाकर पैमाइश एंव पत्थर गड्डी /चकरोड पर कब्जा आदि प्रकरणों का निस्तारण किए जाने के निर्देश

** संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मऊरानीपुर में प्राप्त हुई लगभग 150 शिकायतें 07 का हुआ मौके पर निस्तारण,शेष का जल्द निस्तारण करने का दिया आदेश

** जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता,किसानों को नैनो यूरिया/ डीएपी का इस्तेमाल करने का दिया सुझाव

** गौशाला एवं गो आश्रय स्थलों पर साफ-सफाई के साथ चारा व पेयजल के पुख्ता इंतजाम किए जाने के दिए निर्देश

** आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अधिकारियों को संवेदनशीलता बरतने के निर्देश, ताकि निस्तारण में गुणवत्ता आए

** लाभार्थीपरक योजना अंतर्गत लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित करें

** भूमि विवाद संबंधित शिकायत अधिक प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त, मौके पर जाकर शिकायतों के निस्तारण करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में तहसील मऊरानीपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी किया प्रतिभाग।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मऊरानीपुर सभागार में विधायक डॉ0 रश्मि आर्या ने भी प्रतिभाग किया और शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को समय से शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मऊरानीपुर में जिलाधिकारी ने प्राप्त लगभग 150 जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिये, इस दौरान उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी संवेदनशीलता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने निस्तारण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फील्ड ऑफिसर को भी संवेदनशील होकर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील में लगभग 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि रबी बुवाई में अभी लगभग 10 से 15 दिनों का समय है। इस समय का सदुपयोग करते हुए अभियान चलाकर क्षेत्र में पैमाइश, पत्थर गड्डी के अतिरिक्त चकरोडों पर कब्ज़े व सरकारी निजी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायतों का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए, साथ ही निस्तारण के सम्बंध में फीडबैक भी लिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने तहसील में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि सभी शिकायतों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने लेखपालों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें, उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में पुलिस 107/16 की कार्यवाही करे,धारा 145 पर भी कार्यवाही की जा सकती है, उन्होंने धारा 24,सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धारा 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आज शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए उन्हें गंभीरता से लिया और मौके पर संयुक्त टीम को रवाना करते हुए निर्देश दिए की जांच आख्या एक दिवस में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने निर्देश दिए की तहसील मऊरानीपुर सहित जनपद की समस्त गौशालाओं, अस्थायी गो आश्रय स्थलों पर गोवंश को सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं। उन्होंने गोवंश के लिए पर्याप्त चारा/पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य नोडल अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान गौशालाओं का निरीक्षण करते हुए पर्याप्त सुविधाओं की जानकारी लेते हुए रिपोर्ट प्रेरित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आने वाले किसानों की खाद के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत बताया कि जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है कहीं भी, किसी भी सोसायटी में खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने किसानों को बताया कि खाद्य वितरण की समस्या को दूर करने के लिए एसडीएम और ए आर कॉर्पोरेट को गांववालों को टोकन वितरित करते हुए खाद्य वितरण का कार्य किया जा रहा है जिससे किसी भी किसान को कोई समस्या न हो सभी को समय से खाद्य मिल सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में श्री पन्नालाल पुत्र श्री छिदामीलाल ग्राम चितावद ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी के गाटा सं० 119/3 मौजा चितावद तह०- मऊरानीपुर जिला झांसी रकवा 0.182 जो कि मेरी पत्नी प्रार्थिया श्रीमती लाड़कुंवर के नाम खतौनी इन्द्राज है जिसपर प्राथिॅया काबिज दाखिल है। जिसकी प्रथिॅया हदबंदी करा चुकी है तथा काई बार उसकी पत्थर गड्‌डी भी हो चुकी है लेकिन विपक्षी धन्सुआ पुत्र लखना उस हदबंदीशुदा खेत के पत्थर उखाड़ कर फेंक देता है तथा खेत जोत-बो लेता है। तथा अब भी खेट को बो लिया है। यह व्यक्ति झगड़ालू किस्म का व्यकित है। इसकी पैमाइश कई बार राजस्व विभाग – पुलिस विभाग की देखरेख में हो चुकी लेकिन यह मानता नहीं है। इसके द्वारा पत्थर उखाड़े जाने की कार्यवाही माननीय सीजेएम मऊरानीपुर में चल रही है। श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उक्त गाटा पर प्रार्थी को कब्जा दिलाया।
जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल तहसीलदार को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर शिकायत का सत्यापन करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीबीजीटीएस मूर्ति, प्रभागीय वनाधिकारी श्री नीरज कुमार आर्य, उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर सुश्री श्वेता साहू , पीडी डीआरडीए श्री राजेश कुमार, तहसीलदार सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
——————————————–

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!