• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिलाधिकारी ने किया समन्वय समिति का गठन, सीएमओ और प्राचार्य मेडिकल कालेज के साथ कार्यदायी संस्था शामिल

ByBKT News24

Oct 7, 2025


जिलाधिकारी ने किया समन्वय समिति का गठन, सीएमओ और प्राचार्य मेडिकल कालेज के साथ कार्यदायी संस्था शामिल

** यूपीपीसीएल द्वारा निर्माणाधीन विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में 72 नग टाइप-01 एंव 18 नग टाइप -03 के जीर्णोद्धार का कार्य धीमा होने पर कि नाराजगी व्यक्त

** ऐसी परियोजनाएं जो पूर्ण हैं और हैंडओवर के लिए लंबित हैं उनकी अलग से होगी समीक्षा

** अनुबन्ध के अनुसार कार्य पूर्ण होने की तिथि तक कार्य पूर्ण न होने पर कार्यदायी संस्थाओं को तेजी के साथ कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

** उ0प्र0 आवास एंव विकास परिषद को प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत 05 राजकीय हाई स्कूल हैंडओवर करने के निर्देश

** 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए नोडल अधिकारी से ली निरीक्षण उपरांत रिपोर्ट

जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में ₹50 लाख एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं का सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्थाओं को कार्य की धीमी प्रगति पर आड़े हाथों लिया। सीएमओ/ प्राचार्य मेडिकल कालेज एवं कार्यदायी संस्था को शामिल करते हुए समन्वय समिति की गठित ताकि मेडिकल कालेज परिसर में टाइप-1, टाइप-2 एवं टाइप-3 आवासो जीर्णोद्धार कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके।
बैठक में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं (सड़कों को छोड़कर) एवं 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में 72 नग टाइप-1,18 नग टाइप-2, 29 नग टाइप-4 आवासों के जीर्णोद्धार की प्रगति संतोषजनक न होने पर सीएमओ की अध्यक्षता में गठित समन्वय समिति तत्काल समीक्षा करते हुए कार्य की प्रगति में तेजी लाएं और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने ₹ 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए बिंदुवार सड़क निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए लोक निर्माण विभाग को बीकेडी से ग्वालियर रोड तक की सड़क को जल्द से जल्द सुगम आवागमन हेतु रिस्टोर करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर क्षेत्र की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को टेक-अप करते हुए गड्ढा मुक्त कार्य की समीक्षा की ताकि जनमानस को आवागमन में असुविधा न हो।
उन्होंने समस्त सड़क निर्माण कार्यों के सत्यापन हेतु नामित सत्यापन अधिकारियों से कार्य की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सड़क की गुणवत्ता पर अवश्य फोकस किया जाए। उन्होंने कचीर-मझगवाॅ (राठ-गरौठा) के मध्य धासान नदी पर सेतु पहुँच मार्ग की समीक्षा करते हुए तत्काल सेतु निगम को कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा टोड़ी फतेहपुर से रजवाहा संपर्क मार्ग के पूर्ण होने की जानकारी ली। बैठक में पारिछा रेलवे स्टेशन से जौरी बुजुर्ग संपर्क मार्ग के पूर्ण होने की जानकारी प्राप्त करते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा लोकार्पण कराए जाने का सुझाव दिया।
रुपये 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद झाँसी में वीरांगना झलकारीबाई राजकी महिला पॉलिटेक्निक के निर्माण कार्य की जानकारी ली। लगभग 14 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग भवन विंग द्वारा कराया जा रहा है। अधिशासी अभियंता श्री दीपांकर चौधरी ने बताया कि लगभग 74 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है, धनराशि प्राप्त न होने पर कार्य प्रभावित है। पैसा मिलते ही कार्य स्पीड अप हो जाएगा और माह दिसंबर 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा अलंकार प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कालेज भवन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 28 स्कूल निर्माण के सापेक्ष 22 स्कूल पूर्ण हो गए और हैंडओवर करते हुए अध्यापन कार्य प्रारम्भ हो गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने 05 हाई स्कूल जिनका कार पूर्ण हो गया और साइज विजिट भी हो गई है उन्हें तत्काल हैंडओवर करने के निर्देश दिए तथा एक विद्यालय करगुआ खुर्द में जो पेंडिंग है उसे जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा हैंडओवर के बाद यदि कहीं कुछ निर्माण कार्यों में कमियां हैं उसको कार्यदाई संस्था प्राथमिकता से ठीक कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुधाकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री योगेंद्र कुमार, नगर मैजिस्ट्रेट प्रमोद झा,पीडी डीआरडीए श्री राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री नीरज गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री दीपांकर चौधरी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री संदीप शर्मा सहित विद्युत विभाग,पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

——————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!