राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में स्वयंसेवकों का शंकनाद व पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।
मोंठ ।चिरगांव .राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पथ संचलन आज चिरगांव नगर के रामनगर रोड( कनकने वाटिका) से रामनगर तिराहा ,सब्जी मंडी, पुराना बाजार,बजरियापुरा से होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर के सामने से पहाड़ी चुंगी, पीतांबरा गार्डन पर समापन हुआ। जिसमें पथ संचलन के पहले संघ चालक विभाग झांसी ओमनारायण भाईसाहब ने सभी स्वयंसेवकों को संघ की शुरुआत से लेकर 100 वर्ष पूर्ण होने की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए संघ के पंच परिवर्तन के विषय में विस्तार से चर्चा कर स्वयंसेवकों के अंदर समाज के प्रति निष्ठा से कार्य करते हुए देश को शक्तिशाली बनाने का मंत्र दिया, इसके बाद सभी स्वयंसेवक पथ संचलन में शामिल होकर नगर का भ्रमण किया, नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर सभी स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इस अवसर पर नीरज सह जिला कार्यवाह झांसी ग्रामीण, चंदन जी जिला प्रचारक झांसी ग्रामीण, रंजीत सह जिला प्रचारक झांसी ग्रामीण, नगर प्रचारक मृदुल , नगर कार्यवाह -संजीवकांत , मुख्य शिक्षक राजेंद्र अग्रवाल ,मधुसूदन शिवहरे ,अखिलेश नगरिया जी,रामप्रकाश शर्मा (खंड संपर्क प्रमुख),संतोष (सह जिला संपर्क प्रमुख) अंकित शिवहरे, संतोष , आनंद झा , संस्कार गुप्ता (ध्वजवाहक), रामअवतार, सत्यम गुप्ता , सलिल जैन , दीपांशु योगी ,कृष्ण शर्मा ,हेमंत खंताल,करुणेश वाजपेई, सचिन राना, शिवम शिवहरे, अखिलेश नगरिया, जयप्रकाश नामदेव, कैलाश नीखरा,रमाकांत नीखरा, राजेंद्र नायक, ,मोहित कनकने, विवेक शर्मा, विनोद मिश्रा ,पुरुषोत्तम दीक्षित, अंबिका प्रसाद मुखिया, दिनेश पाराशर पहाड़ी इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।