• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

शिवम पौधशाला” बालउपन्यास का हुआ विमोचन” मासिक साहित्यिक सरसत काव्य संगोष्ठी सम्पन्न

ByBKT News24

Nov 14, 2025


“शिवम पौधशाला” बालउपन्यास का हुआ विमोचन”
मासिक साहित्यिक सरसत काव्य संगोष्ठी सम्पन्न

शास्त्री विश्वभारती संस्कृति एवं साहित्य शोध संस्थान शास्त्री भवन सीपरी बाज़ार, झाँसी में मासिक साहित्यिक सरस काव्य संगोष्ठी सम्पन्न हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ० प्रमोद कुमार अग्रवाल (सेवा निवृत आई० ए० एस०) साहित्य विभूषण द्वारा की गई। गोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ० आलोक सोनी (दतिया) रहे । विशिष्ट अतिथि डॉ० ब्रजलता मिश्रा, डॉ० सुमन मिश्रा, डॉ० मोहम्मद नईम (नु० विश्वविद्यालय) डॉ० प्रताप नारायण दुबे, श्री भास्कर [माणिक], श्री अशोक कुमार गौतम ‘घायल’, डॉ० मंगल सिंह परिहार (दतिया), श्री सुन्दरलाल श्रीवास्तव (दतिया), श्री हरी कृष्ण ‘हरि’ (दतिया), हरशरण शुक्ला, डॉ० सुखराम चतुर्वेदी ‘फौजी’, मीरा अग्रवाल (कथाकार ) रहे ।
गोष्ठी का शुभारम्भ श्रीमती सुमन मिश्रा द्वारा स्वरचित सरस्वती वन्दना प्रस्तुति से किया गया । डॉ० सुश्री नीति शास्त्री द्वारा कोंच , दतिया, ललितपुर, भोपाल एवं झाँसी के समस्त साहित्यकारों का स्वागत किया गया । तत्पश्चात गोष्ठी अध्यक्ष डॉ० प्रमोद कुमार अग्रवाल [सेवा निवृत आई० ए० एस०] द्वारा रचित बाल-उपन्यास “शिवम की पौधशाला” [कृषि से आत्मनिर्भरता पर केन्द्रित] पुस्तक का विमोचन किया गया। बाल साहित्य जगत की यह अनुपम कृति है। भारतीय संस्कृति एवं संस्कार महिला किसान और स्वरोजगार के रोचक प्रसंग कथोपकथन शिक्षाप्रद सफल उपन्यास की सभी साहित्यकारों ने सराहना की । काव्य गोष्ठी में क्रमशः रवि कुशवाहा (ललितपुर), सतीश कंचन, रमाशुक्ला ‘सरवी’, कैलाश नारायण मालवीय, ग‌या प्रसाद बर्मा ‘मधुरेश’, साकेत सुमन चतुर्वेदी, डॉ० के० के० साहू, काशीराम सेन (मधुप], तेजभान सिंह बुन्देला, सुधा सक्सेना, श्रीमती संध्या निगम, रामलखन सिंह परिहार, कामता प्रसाद प्रजापति, संजय तिवारी [राष्ट्रवादी], बालकिशन सोनी, यश रावत, इत्यादि कवियों ने सरस काव्य पाठ किया। इस अवसर पर श्री पवन नैयर, भूषण कृष्ण गोस्वामी, डॉ० एस० बी० सिंह ‘जब्बल’ , नरेश अग्रवाल, विभा पण्ड्‌या, निकेत उपाध्याय, सुभाषचन्द (बस्ती) आदि अनेक श्रोतागण उपस्थित रहे । अन्त में बुंदेली साहित्यकार डॉ ०राम नारायण शर्मा एवं पंडित राम दरस मिश्रा (कथाकार) के निधन पर मौन श्रधांजलि दी गई | डॉ०सुखराम चतुर्वेदी ने गोष्ठी का संचालन किया | डॉ० सुश्री नीति शास्त्री द्वार संयोजन करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया


error: Content is protected !!