• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित “छात्र मानसिक स्वास्थ्य तथा कोचिंग सेन्टर विनियमों की निगरानी एवं कार्यान्वयन समिति” की बैठक 05.12.2025 को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

ByBKT News24

Dec 5, 2025


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित “छात्र मानसिक स्वास्थ्य तथा कोचिंग सेन्टर विनियमों की निगरानी एवं कार्यान्वयन समिति” की बैठक 05.12.2025 को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद द्वारा समिति के दायित्वों एवं उनके प्रभावी कियान्वयन हेतु विस्तृत परिचर्चा की गई तथा जनपद में संचालित सभी पंजीकृत कोचिंग सेन्टरों, छात्रावासों के निरीक्षण तथा काउंसलरों की नियुक्ति किये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया ।
समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि समिति के कार्य / दायित्वों के प्रभावी कियान्वयन हेतु कुलसचिव, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, झांसी के स्तर से भी भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने हेतु उन्हें यथाआवश्यक निर्देश दिये जायें ताकि जनपद मे समस्त उच्च शिक्षण संस्थान, पंजीकृत कोचिग सेन्टर एवं छात्रावासो में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को मानसिक अवसार इत्यादि से बचा जा सके तथा उनकी काउंसलिंग की जा सके।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक, मनोविज्ञान विभाग, वीरांगना लक्ष्मीबाई महिला महाविद्यालय झांसी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे ।


error: Content is protected !!