भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षा विस्तार, शिशु वाटिका के लिए अतिरिक्त कक्षा कक्षों का शिलान्यास
झांसी। भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अंतर्गत संचालित शिशु वाटिका (अंग्रेजी माध्यम) में विद्यार्थियों की निरंतर बढ़ती संख्या को देखते हुए, शुक्रवार को अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण हेतु विधिवत हवन-पूजन का आयोजन किया गया।
इस शुभ कार्य में विद्या भारती, कानपुर प्रांत के शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए। प्रांत के प्रदेश संगठन मंत्री रजनीश पाठक और प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने विद्यालय के इस महत्वाकांक्षी विस्तार कार्य की सराहना की। विद्यालय की शिशु वाटिका में कक्षा शिशु से लेकर पंचम तक के भैया-बहिन शिक्षा प्राप्त करते हैं, जिनकी बढ़ती संख्या के कारण उन्हें आधुनिक एवं बेहतर शैक्षिक सुविधाएं प्रदान करने हेतु अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री रजनीश पाठक ने विद्यालय के प्रयासों को सराहा और कहा कि, “यह भवन विस्तार न केवल संरचनात्मक विकास है, बल्कि विद्या भारती के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कार देने के संकल्प को भी दर्शाता है। यह नया ढाँचा बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहायक होगा।”
प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र ने इसे ज्ञान के मंदिर की प्रगति का संकेत बताते हुए कहा, “बढ़ती विद्यार्थी संख्या विद्यालय की सफलता का प्रतीक है। हम कामना करते हैं कि यह नवनिर्मित भवन बच्चों के लिए ज्ञान के केंद्र के रूप में कार्य करे।”
विद्यालय के प्रबंधक के.के. गुप्ता, समाज सेवी आशीष उपाध्याय, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता दद्दू, प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार एवं कोषाध्यक्ष आनंद शिवहरे द्वारा गायत्री परिवार के पुरोहितों के मार्गदर्शन में यह पावन हवन-पूजन संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के भवन प्रभारी एवं भौतिक शास्त्र के प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने किया। अंत में शिशु वाटिका की प्रभारी रुचि सक्सेना ने सभी अतिथियों एवं पुरोहितों का आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं आचार्या उपस्थित रहे।
