• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

फसल बीमा योजना में अनियमितता के संकेत — सांसद अनुराग शर्मा गंभीर, तत्काल जांच की मांग

ByBKT News24

Dec 18, 2025


फसल बीमा योजना में अनियमितता के संकेत — सांसद अनुराग शर्मा गंभीर, तत्काल जांच की मांग

सांसद अनुराग शर्मा ने किसानों के हित में कार्रवाई तेज की — जिला कृषि विभाग को विस्तृत जांच के आदेश

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत झांसी मण्डल के मौजा नयागांव तहसील झाँसी में भूखण्ड संख्या 695 से जुड़े प्रकरण पर आज सांसद झांसी-ललितपुर श्री अनुराग शर्मा जी द्वारा जिला कृषि विभाग झाँसी को विस्तृत जांच के निर्देश जारी किए गए हैं।

दैनिक अमर उजाला समाचार पत्र में प्रकाशित एक समाचार के आधार पर यह संज्ञान में आया कि मौजा नयागांव तहसील झाँसी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत एक भूखण्ड पर संदिग्ध परिस्थितियों में फसल बीमा प्रदाय किये जाने की बात सामने आई है। इस विषय को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सांसद जी ने जिला कृषि अधिकारियों से इस प्रकरण की तह तक पहुंचकर तथ्यात्मक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

सांसद श्री अनुराग शर्मा जी ने अपने पत्र में यह स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की सुरक्षा और हित के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना है। ऐसे में यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता या लापरवाही पाई जाती है, तो यह किसानों के अधिकारों के साथ अन्याय होगा और इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने अधिकारियों से यह अपेक्षा की है कि इस प्रकरण से संबंधित समस्त रिकॉर्ड, राजस्व अभिलेख, फसल सर्वे रिपोर्ट, वेरिफिकेशन प्रक्रिया और आवेदन की पूरी जानकारी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराई जाए और सत्यापन के बाद तथ्यों पर आधारित विस्तृत विवरण शीघ्र प्रस्तुत किया जाए। सांसद जी ने यह भी कहा है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक एवं विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

सांसद जी ने विश्वास व्यक्त किया कि जिला प्रशासन इस मामले में तत्परता एवं गंभीरता के साथ कार्रवाई करते हुए वास्तविक स्थिति स्पष्ट करेगा और किसानों के अधिकारों एवं हितों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

सांसद द्वारा लिखित पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी झांसी कार्यालय ,प्रधान सचिव कृषि एवं राजस्व, उत्तर प्रदेश शासन ,निदेशक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, लखनऊ के संज्ञानार्थ हेतु प्रतिलिपि उपलब्ध कराई गई है


error: Content is protected !!