• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

निर्वाचक नामावली के अनन्तिम आलेख्य की प्रकाशन सूची उपलब्ध*

ByBKT News24

Dec 24, 2025


निर्वाचक नामावली के अनन्तिम आलेख्य की प्रकाशन सूची उपलब्ध*

*निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किसी नाम के सम्बन्ध में दावा/आपत्ति प्रपत्र 2, 3 या 4 में दाखिल करें*

*दावा या आपत्ति उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें 24 से 30 दिसम्बर 2025 तक*
—————
झांसी: अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशा0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पंचायत एवं नगरीय निकाय श्री शिव प्रताप शुक्ल ने जनपद झाँसी के समस्त 08 विकासखण्ड एवं समस्त 05 तहसीलों में समाहित समस्त 496 ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचकगणों को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश पंचायत राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार हो गई है और उसकी एक प्रति कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति उक्त निर्वाचक नामावली का कार्यालय समय में निरीक्षण कर सकता है।
उन्होंने बताया कि यदि नामावली में किसी नाम के सम्मिलित किए जाने के लिये कोई दावा अथवा किसी प्रकार के अन्य विवरणों के सम्बन्ध में कोई संशोधन अपेक्षित हो अथवा सम्मिलित किसी नाम के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो उसे दिनाँक 24 से 30 दिसम्बर 2025 तक प्रपत्र 2, 3 या 4 में दाखिल किया जाएगा। प्रत्येक ऐसा दावा या आपत्ति कार्यालय, उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय या खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2025 तक प्रस्तुत किया जा सकता है।
—————–
मण्डलीय सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित।


error: Content is protected !!