• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

झांसी की चारों विधानसभा क्षेत्र में SIR का कार्य बेहतरीन, कार्य स्टेट एवरेज से बेहतर :- विशेष रोल प्रेक्षक*

ByBKT News24

Dec 26, 2025


झांसी की चारों विधानसभा क्षेत्र में SIR का कार्य बेहतरीन, कार्य स्टेट एवरेज से बेहतर :- विशेष रोल प्रेक्षक*

*डीईओ, डिप्टी डीईओ एवं ईआरओ के संग की बैठक, ली जानकारी*

*विशेष रोल प्रेक्षक भारत सरकार ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ भी की बैठक और जानी हकीकत*

*कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे:- विशेष रोल प्रेक्षक*

विशेष रोल प्रेक्षक श्री जे वी एन सुब्रमण्यम संयुक्त सचिव नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार ने आज कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए इसे सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने तथा शुद्ध मतदाता सूची को बनाने पर जोर दिया।
समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से जनपद की 04 विधानसभाओं में मृतक, शिफ्टेड तथा अनुपस्थित मतदाताओं की जानकारी प्राप्त की, उन्होंने गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन के कार्य और गणना प्रपत्र असंग्रहीत जैसे कि मृतक, स्थायी रूप से स्थानान्तरित, अनुपस्थित व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की जानकारी ली।
विशेष रोल प्रेक्षक ने बैठक के दौरान बताया कि जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर अन्तर्गत बहुत अच्छा कार्य किया है। SIR का कार्य चारों विधानसभाओं में स्टेट एवरेज से बेहतर है उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को बधाई दी।
SIR की समीक्षा करते हुए विशेष रोल प्रेक्षक ने कहा कि ऐसे मतदाता जिनका नाम वर्ष-2025 की मतदाता सूची में न होने से उनको गणना प्रपत्र नहीं प्राप्त हुए, उनसे फार्म-6 भरवाएं जाय। इसी प्रकार 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवाओं को मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भरवाये जाएं।
समीक्षा के दौरान उन्होंने उपस्थित सभी ईआरओ को सतर्क और संवेदनशील होकर कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि नोटिस के दौरान अधिक सतर्कता से कार्य करें जो भी समस्या हो उसे जनता के समक्ष बेहतर ढंग से प्रस्तुत करें। कार्य में पारदर्शिता रहे इसे भी सुनिश्चित किया जाए।
आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जनपद में SIR के अन्तर्गत चारों विधानसभाओं में हुए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 904 मतदान केन्द्र,1601 मतदेय स्थल 1601 बीएलओ, 163 सुपरवाइजर एवं 24 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उक्त कार्य के लिए तैनात किए गए हैं। उन्होंने विशेष प्रकार पुनरीक्षण-2026 के अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों में विद्यमान मतदाताओं की जानकारी देते हुए बताया कि कुल मतदाता 1577337 हैं।
अधिकारियों संग बैठक के पश्चात विशेष रोल प्रेक्षक ने समस्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल एवं राज्यीय राजनीतिक दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए झाँसी की सभी विधानसभा क्षेत्र में अच्छा कार्य करने की जानकारी दी।
बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों से संवाद करते हुए उन्होंने मतदाता सूची में पात्र मतदाताओं को शामिल करने के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने कहा यदि गणना प्रपत्र प्राप्त कर लिया है और संबंधित मतदाता मौके पर नहीं है तो गणना प्रपत्र वापस कर दें और फॉर्म-6 भरकर बीएलओ को जमा कर दें। नोटिस प्राप्त होने के बाद आप आयोग द्वारा निर्धारित 11 पहचान पत्रों की जानकारी देते हुए सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं।
बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के विशेष रोल प्रेक्षक से अपनी समस्याएं एवं जिज्ञासाओं की जानकारी ली, जिसमें श्री अभिषेक जैन भाजपा, श्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी भाजपा, सुश्री नीलम सिंह महानगर महासचिव आम आदमी पार्टी, श्री प्रेम बाल्मीकी समाजवादी पार्टी, श्री दीपेंद्र सिंह पटेल अपना दल, श्री गिरिजा शंकर राय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री विनोद नायक बीएलए भाजपा, श्री ब्रजेश चौधरी बीएसपी आदि सदस्यों ने अपने-अपने विचारों को रखा।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, अपर नगर आयुक्त श्री राहुल यादव,अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे श्री योगेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी न्याय श्री अरुण कुमार गौड़, इआरओ बबीना श्री अवनीश कुमार तिवारी, ईआरओ झांसी श्री गोपेश तिवारी, ईआरओ मऊरानीपुर सुश्री श्वेता साहू ईआरओ गरौठा श्री सुनील कुमार,एसडीएम टहरौली श्री गौरव आर्या सहित प्रधान सहायक श्री आर के पाल उपस्थित रहे।
————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!