प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कर रही बामौर की छात्रा की रहस्यमय मौत में एक अभियुक्त गिरफ्तार
गुरसरांय (झांसी)। विगत दिनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा कशिश पुत्री दिलीप पटेल गुरसरांय थाना अंतर्गत मोहल्ला धनाई में किराए के मकान में रहने दौरान 26 दिसंबर 2025 की देर शाम रहस्यमय मौत प्रकरण में मृतिका के मामा रामेंद्र पटेल पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम बामौर थाना एरच झांसी ने गुरसरांय थाने में धारा 70(2)/103(1)/351(3) बीएनएस व 3/4 पास्को एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया था। इसको लेकर जिले के पुलिस कप्तान द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध छेड़े महाअभियान के तहत गुरसरांय पुलिस ने 29 दिसंबर सोमवार को जियो पेट्रोल पंप के आगे मऊरानीपुर साइड सीमेंट के पाइपों पर थाना गुरसरांय जिला झांसी से अभियुक्त अरमान अग्रवाल पुत्र राजेन्द्र अग्रवाल निवासी बामौर थाना एरच जिला झांसी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उक्त अभियुक्त का जब आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो मुकदमा अपराध संख्या 165/25 धारा 303(2)317(2) बीएनएस थाना बबीना जिला झांसी,मुकदमा अपराध संख्या 171/25 धारा 3(5)309(6)317(2)61(2) बीएनएस बरुआसागर जिला झांसी,मुकदमा अपराध संख्या 173/25 धारा 109(1) बीएनएस /3/25/27 ए एक्ट थाना बरुआसागर,मुकदमा अपराध संख्या 266/2025 धारा 70(2)103(1)351(3) बीएनएस व 3/4 पास्को एक्ट थाना गुरसरांय पाया गया। इसके अलावा गुरसरांय पुलिस उक्त अभियुक्त का अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही हैं। आज अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर अमीराम सिंह,हेड कांस्टेबल अमृत सिंह,कांस्टेबल आशीष द्विवेदी सहित गुरसरांय पुलिस टीम सम्मिलित रही।
