अंतरराष्ट्रीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर संस्कार संरक्षण समिति द्वारा कंबल वितरण*
*नव वर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर संस्कार संरक्षण समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 दिसंबर की रात्रि को जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह सेवा कार्य शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर संपन्न कराया गया। समिति के सदस्यों द्वारा स्टेशन रोड, गोविंद चौराहा, कचहरी चौराहा, जेल चौराहा, बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर असहाय, निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए।*
*इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने कहा कि नव वर्ष का वास्तविक स्वागत आतिशबाजी या उत्सव से नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाकर होता है। संस्कार संरक्षण समिति का प्रयास है कि समाज का कोई भी व्यक्ति सर्दी में असहाय न रहे।*
*कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही, जिनके सहयोग से यह सेवा कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में समिति की ओर से सभी सहयोग कर्ताओं एवं सेवाभावी साथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में आनंद नामदेव जितेंद्र खरे, मोहन खस, चन्दन असौलिया, कुलदीप वागवार, सुमित पचौरी आदि उपस्थित रहे.*
