समथर .मिशन शक्ति के तहत थाना अध्यक्ष ने दो साल . पुराने पति-पत्नी के बीच के विवाद को सुलझाया
मिशन शक्ति के तहत थाना अध्यक्ष समथर अतुल कुमार राजपूत ने . दो साल से अलग रह रहे पति .पत्नी के बीच चले आ रहे विवाद को सुलझाया .थाना अध्यक्ष के समझाने पर पति-पत्नी पुनः साथ रहने को हुए राजी .आज दिनाँक 02.01.2026 को आवेदिका हंसमुखी पुत्री सुरेन्द्र कुशवाहा निवासी साकिन थाना समथर जिला झाँसी ने अपने पति सुरेन्द्र कुशवाहा पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी लुधियाई थाना चिरगाँव झाँसी व ससुराली जनो के खिलाफ झगडा फसाद करने का प्रार्थना पत्र दिया था । जिसमे थाना पुलिस द्वारा आवेदिका के पति सुरेन्द्र कुशवाहा उपरोक्त को मिशन शक्ति परामर्श केन्द्र पर बुलाकर दोनो पक्षो को साथ बैठाकर आपस मे बातचीत कराकर उनके बीच मनमुटाव को खत्म कराकर आपसी राजीनामा कराया गया । जिसमे थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार राजपूत , मिशन शक्ति प्रभारी उ0नि0 श्री रामचन्द्र, व महिला आरक्षी जूली वर्मा मौजूद रही ।
