• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

डीईओ की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के क्रम में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य का किया प्रकाशन

ByBKT News24

Jan 6, 2026


डीईओ की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के क्रम में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य का किया प्रकाशन

** मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्जीय राजनैतिक दलों को विधानसभावार फोटोयुक्त मतदाता सूची का किया वितरण

** 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां होंगी दाखिल, 06 मार्च 2026 को होगा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन

** जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों से महिलाओं को प्राथमिकता से मतदाता सूची में जोड़ने का किया आह्वान

** जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ,04 युवा मतदाताओं के फॉर्म-6 भरवाकर कर किए जमा

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के क्रम में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन से अवगत कराया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार अर्हता तिथि 01.01. 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (SIR) के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आज दिनांक 06 जनवरी, 2026 को आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों/ स्थलों पर करा दिया गया है तथा आलेख्य प्रकाशन की अवधि में दिनांक 06 जनवरी, 2026 से 06.02.2026 के मध्य दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
आज जनपद के समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित कर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों की आलेख्य मतदाता सूचियों का एक-एक सैट हार्ड/साफ्ट कापी में समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों को प्राप्त करा दिया गया है तथा सम्प्रति चल रहे विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण में मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की प्रगति से समस्त राजनैतिक दलों को प्रतिदिन अवगत कराया गया तथा बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराना एवं गणना प्रपत्रों को भरवाकर प्राप्त किया जाने हेतु निर्धारित तिथि 26.12.2025 के उपरान्त दिनांक 27.12.2025 की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार जनपद में कुल गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन एवं Uncollectable Forms/ASD निम्नवत् से सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया।
राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में अवगत कराया गया कि मतदान स्थलों के सम्भाजन उपरान्त नये बने बूथों पर अपनी पार्टी बी०एल०ए० की नियुक्त कर सूची शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि दिनांक 06.01.2026 से 06.02.2026 के मध्य दावे / आपत्तियां प्राप्त की जायेगी आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों के बी०एल०ए० के द्वारा भी प्रतिदिन अपने बूथ पर मतदाताओं के कितने फार्म-6,7 व 8 भरवाकर बी०एल०ओ० को प्राप्त कराये गये है की दैनिक प्रगति आयोग को भेजी जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने दावे/आपत्तियां दाखिल करने की अवधि में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि युवाओं अथवा अर्ह मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु अपना फार्म-6 घोषणा पत्र व अन्य निर्धारित अभिलेखों के साथ बी०एल०ओ० के पास जमा करा सकते है तथा आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म-6 घोषणा पत्र व अन्य निर्धारित अभिलेखों के साथ आवेदन करने की भी सुबिधा उपलब्ध है तथा प्रवासी भारतीय फॉर्म-6A भर सकते हैं। आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची जिला निर्वाचन अधिकारी की जनपद वेबसाइट पर अपलोड करा दी गयी है, जहां जनसामन्य के अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी।
आलेख्य प्रकाशन के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने युवा मतदाता सुश्री स्नेहा धनधौरिया, सुश्री श्वेता धनधौरिया, श्री ऋषभ राय, श्री अनंत साहू के फार्म-6 भरवाकर मतदाता रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर स्कूल, कालेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष अभियान चलाते हुए ऐसे युवा जिनकी उम्र 01 जनवरी 26, 01अप्रैल 26 को 18 वर्ष की हो रही है। उन्हें भी मतदाता सूची में शामिल करने हेतु फॉर्म-6 भरवाना सुनिश्चित करें।
आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों एवं मतदाताओं से अपेक्षा की जाती है कि निर्वाचक नामावलियों को अद्ययावधिक रूप से तैयार किये जाने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर श्री बृजेन्द्र सिंह भोजला जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, श्री विनोद नायक भारतीय जनता पार्टी, श्री गिरिजा शंकर राय उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, मोहम्मद रिजवान खान आम आदमी पार्टी, तनवीर खान समाजवादी पार्टी, श्री पवन पटेल अपना दल, श्री रूप सिंह चौधरी बीएसपी, श्री अभिषेक जैन बीजेपी,श्री सत्येन्द्र खरे बीजेपी सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, उपजिलाधिकारी सदर श्री गोपेश कुमार तिवारी, प्रधान सहायक श्री आर के पाल सहित अन्य अधिकारी पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
————————————-

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!