• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

लोहड़ी और मकर संकन्ति पर गोल्डन स्टार क्लब ने वीरभूमि महिला एवं बाल कल्याण सेवा समिति के बच्चों को पतंग और लड्डू बांटकर मनाया

ByBKT News24

Jan 12, 2026


लोहड़ी और मकर संकन्ति पर गोल्डन स्टार क्लब ने वीरभूमि महिला एवं बाल कल्याण सेवा समिति के बच्चों को पतंग और लड्डू बांटकर मनाया

मकर संक्रांति और लोहड़ी के पावन अवसर पर गोल्डनस्टार क्लब द्वारा समाज सेवा की एक सराहनीय पहल करते हुए गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को पतंग और लड्डू वितरित कर बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य से क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ.किरणलता राही एवं क्लब की प्रेसिडेंट वंदना, सेक्रेटरी रुचि अग्रवाल, ट्रेज़रर शिखा,प्रोग्राम कोऑडिनेटर सुनीता देवी और कस्टोडियन रेखा माहौर के सक्रिय सहभागिता के साथ मकर संक्रांति एवं लोहड़ी का पर्व वीर भूमि महिला एवं बाल कल्याण सेवा समिति के बच्चों के साथ मनाया गया जिसमें डॉ. किरणलता ने कहा की “मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं बल्कि एक सेवा सहयोग और समरसता का संदेश देती है “l वीर भूमि की पूरी टीम ने गोल्डन स्टार क्लब की पूरी टीम को धन्यवाद दिया l डॉ संगीता राय नें गोल्डन स्टार क्लब की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया और भविष्य में इसी प्रकार के सामाजिक और मानवीय कार्य करने का संकल्प दोहराने को कहाl कार्यक्रम में कविता कुरील, डॉ संजय कुमार गौतम, इकबाल खान,शमशाद, नीता,रचना, हेमंत कुमारी,राधा,नंदिनी, शिवानी,कमलेश बिष्ट , शबाना,प्राची अग्रवाल, बबिता, रंजना, इशू, डॉ रागनी, नेहाजैन, कंचन,आदि रहें l वीर भूमि महिला एवं बाल कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष संगीता राय ने गोल्डन स्टार क्लब की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया l


error: Content is protected !!