• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

युवा जागरण ही विकसित भारत की पहली सीढ़ी : सह प्रांत प्रचारक

ByBKT News24

Jan 12, 2026


युवा जागरण ही विकसित भारत की पहली सीढ़ी : सह प्रांत प्रचारक

संघ के युवा सम्मेलन में गूँजा राष्ट्रभक्ति का स्वर, युवाओं ने लिया देश सेवा और स्वावलंबन का संकल्प

झांसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विद्यार्थी विभाग दीनदयाल नगर द्वारा आयोजित ‘युवा सम्मेलन’ का समापन सोमवार को रंगोली बैंक्वेट आवास विकास कॉलोनी में गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी उपस्थित रहे, जिन्होंने युवाओं में नई ऊर्जा और चेतना का संचार किया।
मुख्य वक्ता ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को रेखांकित करते हुए कहा कि युवा जागरण के माध्यम से ही राष्ट्र को समर्थ और संगठित बनाया जा सकता है। उन्होंने जोर दिया कि वर्तमान समय में युवाओं को न केवल शिक्षित होना है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपनी ऊर्जा का सही उपयोग भी करना है। उन्होंने कहा कि युवा जागरण ही विकसित भारत की पहली सीढ़ी है।
बताते चलें कि यह सम्मेलन दोपहर 3 बजे से शिवपुरी रोड स्थित रंगोली बैंक्वेट में शुरू हुआ। कार्यक्रम के दौरान युवाओं के सामाजिक दायित्वों और विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व के साथ समाज के हर वर्ग को एकजुट करने और ‘समर्थ भारत’ के सपने को साकार करने का आह्वान किया। 
कार्यक्रम में दीनदयाल नगर के सैकड़ों विद्यार्थी और युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। इस दौरान युवाओं ने भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों से जुड़े रहने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि सभी नगर,बस्तियों और खंडों में कुल 124 युवा सम्मेलन आयोजित किए जाने थे। इनमें से कुल 56 युवा सम्मेलन आयोजित किए गए। 
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झाँसी विभाग के विभाग संघचालक शिव कुमार भार्गव, महानगर सह संघचालक जय सिंह सेंगर, नगर संघचालक महेश नगाइच, महानगर सायं जिला प्रचारक सचिन, महानगर कुटुंब प्रबोधन प्रमुख गोविन्द भावे, नगर विस्तारक वयम एवं दीनदयाल नगर की समस्त नगर कार्यकारिणी सहित आलोक, कमल, चंद्रप्रकाश, ब्रजकिशोर, पवन, यश, अनुज सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!