• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

विद्युत विभाग की आर0सी0 वसूली में तेजी लाएं:- जिलाधिकारी

ByBKT News24

Jan 13, 2026


विद्युत विभाग की आर0सी0 वसूली में तेजी लाएं:- जिलाधिकारी

** बिना माइन-टेक लगे खनन परिवहन करने वाले वाहनों पर ओवरलोडिंग के तहत चालान काटते हुए करें वसूली

** ओ0टी0एस0 योजना के तहत आयोजित कैंप का करें व्यापक प्रचार-प्रसार ताकि विद्युत बिल बकायादार अधिक से अधिक लाभ उठा सकें :- जिलाधिकारी

** कॉर्पोरेट क्षेत्र में कम वसूली पर जिलाधिकारी ने जताया असंतोष, सुधार लाए जाने के दिए निर्देश

** वाणिज्य कर विभाग द्वारा माह दिसम्बर के लक्ष्य ₹127.41 करोड़ के सापेक्ष ₹78.45 करोड़ वसूली पर डीएम ने जताया असंतोष

** एसडीएम क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गरीब,असहाय,निर्बल को ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण करना सुनिश्चित करें

** तहसीलों में आबकारी विभाग की 04 लम्बित आरसी की वसूली में एसडीएम व्यक्तिगत रुचि लें

** अधिशासी अधिकारी रात्रि में भी अभियान चला कर रोड पर छुट्टा गोवंश को न बैठने दें, उन्हें स्थानीय स्थानीय गो-आश्रय केंद्र में संरक्षित करें

जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट स्थित गाॅधी सभागार में कर-करेत्तर एवं विविध देय सहित प्रवर्तन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समापन मे लगभग 02 माह शेष हैं। सभी विभाग वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति के लिए रणनीति बनाते हुए वसूली में तेजी लाए ताकि जनपद को प्रदत्त वार्षिक लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति की जा सके।
बैठक में कर-करेत्तर एवं विविध देय, प्रवर्तन कार्य तथा आरसी वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने विद्युत विभाग की 81आर0 सी0 लगभग 60 करोड़ रूपये की वसूली के लिए उपस्थित समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को तेजी लाते हुए वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में ओटीएस स्कीम का अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए ताकि विद्युत बाकायदारों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि विद्युत विभाग के बड़े बकायादारों पर भी अधिक फोकस करें ताकि विद्युत बकायादारों से बकाया धनराशि को जमा कराया जा सके।
वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त उपजलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि विभिन्न माध्यमों से विद्युत विभाग की जो भी समस्याएं प्राप्त होती हैं संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए उनका निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें और निस्तारण की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित करें।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग द्वारा मासिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को वसूली बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए इन्फोर्समेंट के कार्यों में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। वाणिज्य कर विभाग द्वारा दिसम्बर माह में ₹127.41 करोड़ के सापेक्ष मात्र 78.45 करोड़ की वसूली पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने एडिशनल कमिशनर से पूछा कि टैक्स कहां से आता है तो अधिकारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। जिलाधिकारी ने वसूली लक्ष्यपूर्ति के लिए टारगेट फिक्स करते हुए वसूली बढ़ाए जाने और क्षेत्र भ्रमण के दौरान जीएसटी चोरी रोकने के प्रयासों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान राज्य उत्पाद शुल्क (आबकारी) विभाग की समीक्षा करते हुए विभाग द्वारा मासिक लक्ष्य 62.20 करोड़ के सापेक्ष 52.09 करोड़ वसूली पर सन्तोष व्यक्त किया, उन्होंने उपस्थित आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में दुकानों से गाँजा बेचने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, सख्ती से भ्रमण करते हुए रोका जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षण संस्थानों के आस-पास नशीले पदार्थों की बिक्री कतई। न हो इसे भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित
एवं तहसीलदार को जारी 04 लंबित आर0सी0 जिसमें टहरौली के श्री मनमोहन सिंह पुत्र बलवान लगभग 12 लाख, मोंठ तहसील के श्री ओमप्रकाश चौरसिया 37 लाख, तहसील सदर के श्री अमित साहू लगभग 03 लाख वसूली करना सुनिश्चित करें ताकि वार्षिक लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने बैठक में दुकानों के बाहर अथवा सार्वजनिक स्थलों पर खड़े होकर मदिरा पान करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मालकर, वाहन कर, यात्री कर की समीक्षा करते हुए माह के लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली करने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने शासन द्वारा प्रदत्त वार्षिक लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति के लिए विभाग के सोर्स की जानकारी ली और प्रवर्तन कार्यों को और प्रभावी बनाए जाने के निर्देश देते हुए कार्य करने की नसीहत दी। विभाग द्वारा माह के लक्ष्य ₹14.94 करोड़ के सापेक्ष ₹10.37 करोड़ वसूली पर असंतोष व्यक्त किया और वसूली को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों में और तेजी लाए जाने और ओवर लोडिंग वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि लक्ष्य को पूरा वसूला जा सके।
बैठक में अलौह खनन एवं धातुकर्म (खनिज विभाग) की वसूली समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिना माइनटेक लगे खनन परिवहन में प्रयुक्त वाहनों पर ओवरलोड के तहत चालान करते हुए वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्थायी चेक पोस्ट के माध्यम से ओवरलोड एवं अवैध खनन परिवहन पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अवैध खनन को प्रभावी ढंग से रोक लगाने हेतु घाट पर अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बैठक में उपस्थित अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की रात्रि में अभियान चलाकर रोड पर गोवंश को न बैठने दिया जाए,उन्हें स्थानीय गो-आश्रय स्थल पर संरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि रोड पर छुट्टा गोवंश दिखाई देते हैं तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधिकारियों को गरीब असहाय एवं निराश्रित को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, एडीएम न्याय श्री अरुण कुमार गौड़, जिला आबकारी अधिकारी श्री मनीष गुप्ता, जिला खनिज अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण श्री सुभाष चंद्र, अतिशासी अभियंता विद्युत श्री रमाकांत दीक्षित सहित व्यापार कर,परिवहन विभाग एंव अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
__________________________

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!