जनपद में गणतंत्र दिवस का आयोजन भव्यता एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा:- डीएम
** 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी किया जाएगा सम्मानित
** इस अवसर पर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी किया जाएगा लाभान्वित:- जिलाधिकारी
** कार्यक्रम को भव्य एवं गरिमामय बनाने हेतु नवीन सभागार में जिलाधिकारी द्वारा आहूत की गई महत्वपूर्ण बैठक
कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी द्वारा दिनांक 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के आयोजन को भव्य एवं गरिमामय बनाने हेतु आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए जनपद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं के आसपास साफ-सफाई व रोशनी तथा माल्यार्पण आदि किए जाने के निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने निर्देश देते हुए कहा कि आयोजित कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्र छात्राओं को मोबाइल फोन और टैबलेट वितरण किये जाने के भी निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को भी सम्मानित किए जाने तथा ऐसे वार हीरो जिन्होंने युद्ध में अभूतपूर्व वीरता दिखाते हुए देश की सेवा की है उन्हें और उनके परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने 26 जनवरी 2026 को होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 8ः30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झंडारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 9ः15 वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई दुर्ग पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, 9ः30 पुलिस लाइन में पुलिस परेड, 10 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं पर झंडारोहण कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रातः 11 बजे जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम, अपराह्न 01 बजे एनसीसी रूट मार्च, 3ः30 बजे रानी झांसी किले के मुख्य द्वार पर कार्यक्रम का आयोजन होगा।
आयोजित बैठक में शिक्षाविद डॉ0 नीति शास्त्री, सुश्री रंजना विद्रोही एडवोकेट, श्री भूपेंद्र खत्री
एवं सुश्री प्रगति शर्मा ने अपने सुझाव दिए।
उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 अरविंद कुमार,जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विपुल शिव सागर, शिक्षाविद समाजसेवी डॉ0 नीति शास्त्री, श्रीमती दीपशिखा शर्मा सहित आमंत्रित सदस्यगण व अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
——————————
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।
