• Mon. Jan 19th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जनपद में जिलास्तरीय जनगणना समन्वय समिति की प्रथम बैठक हुई आयोजित

ByBKT News24

Jan 19, 2026


जनपद में जिलास्तरीय जनगणना समन्वय समिति की प्रथम बैठक हुई आयोजित

** प्रमुख जनगणना अधिकारी/ जिलाधिकारी ने बताया की जनगणना 2027 का कार्य पूर्णतया मोबाइल ऐप एवं पोर्टल के माध्यम से होगा संपन्न

** 03 मास्टर ट्रेनर एंव 72 फील्ड ट्रेनर करेंगे कार्य

आज दिनाँक 19.01.2026 को जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में ‘जिला स्तरीय जनगणना समन्वय समिति’ की प्रथम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी जनगणना -2027 की तैयारियों को लेकर निर्देश जारी करते हुए जिलाधिकारी (प्रमुख जनगणना अधिकारी) द्वारा अवगत कराया गया कि जनगणना -2027 का कार्य पूर्णतया मोबाइल ऐप एवं पोर्टल के माध्यम से संपन्न किया जाएगा।
इस डिजिटल प्रक्रिया को त्रुटिहीन बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को तकनीक के उपयोग हेतु सजग रहने और समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जनगणना के प्रथम चरण का कार्य 22 मई से 20 जून-2026 के मध्य पूरा किए जाने हेतु जिलाधिकारी एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनगणना कार्य हेतु तैनात किए जाने वाले मास्टर एवं फील्ड ट्रेनर्स, प्रगणकों व पर्यवेक्षकों की सूची को अनिवार्य रूप से पहले से ही डिजिटल संधारण किए जाए, जिससे जनगणना के CMMS पोर्टल पर जनगणना पदाधिकारियों के डाटाबेस को अपलोड करने की प्रक्रिया त्वरित और सुगम हो सके।
जनपद में आयोजित समिति की प्रथम बैठक का संचालन एवं समन्वय अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) / जिला जनगणना अधिकारी श्री वरुण कुमार पांडेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जनगणना कार्य निदेशालय की टीम के मंडल प्रभारी श्री मनोज कुमार मौर्य सहायक निदेशक और सह जिला प्रभारी श्रीमती पूजा पाल द्वारा जनगणना 2027 विषय पर विस्तार से एक प्रस्तुति भी दी गयी।
इस बैठक में नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एवं सभी चार्ज अधिकारी उपस्थित रहे।
—————————————
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!