उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यों की प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त, बनाए गए स्टीमेट को ठीक करने के दिए निर्देश
नोडल अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
बृहद गौ-संरक्षण केंद्र मलहेटा और गुढ़ा को हैंडओवर करने के दिए निर्देश
पूर्ण निर्माण कार्यो को सूचीबद्ध कर शासनादेशानुसार कमेटी गठित कर हैंडओवर करना सुनिश्चित करें :- सीडीओ
50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए नोडल अधिकारी से ली निरीक्षण उपरांत रिपोर्ट
झांसी। मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में ₹50 लाख एवं 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की प्रगति एवं सत्यापन आख्या जिसमें सड़क एवं अन्य परियोजनाएं शामिल हैं की प्रगति समीक्षा बैठक की। बैठक में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं (सड़कों को छोड़कर) एवं 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्माण कार्यों में समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पूर्ण निर्माण कार्यों को हैंडओवर के लिए शासनादेशानुसार पांच सदस्यीय समिति द्वारा टेक्निकल वेरिफिकेशन के बाद ही बिल्डिंग अथवा अन्य निर्माण कार्य हैंडओवर किया जाना सुनिश्चित किए जाने के साथ ही बुकलेट से उक्त कार्यों को विलोपन करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद के निशाने पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण सहकारी संघ, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड आदि विभाग रहे, उन्होंने समीक्षा के दौरान समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा के सभी निर्माण कार्य निश्चित समयावधि में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सत्यापन अधिकारी द्वारा गुणवत्ता को मानक अनुरूप न पाए जाने की रिपोर्ट पर सभी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पारीछा तापीय विद्युत गृह में बुद्ध बिहार विपश्यना केंद्र के विकास कार्य की समीक्षा की, कुल 02.47-1 करोड़ कि लागत के निर्माण कार्य में अब तक 01.97 करोड़ व्यय,इसी क्रम में उन्होंने माढ़ियाघाट का सौंदर्यीकरण एवं घाट के निर्माण कार्य की समीक्षा की कार्य की कुल लागत 04.66 करोड़ है जिसके सापेक्ष अब तक 03.20 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है परन्तु विभाग द्वारा कार्य की प्रगति बेहद धीमी है।उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए इसी क्रम में उन्होंने तहसील टहरौली के लठवारा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के पर्यटन विकास कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति 10% प्रतिशत होने पर नाराजगी जाहिर की और कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। रुपये 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड को निर्देशित करते हुये कहा की वृहद गो संरक्षण केन्द्र ग्राम पंचायत मलहेटा एवं गुढ़ा शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करते हुए तत्काल हैंडओवर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने वृहद गो संरक्षण केंद्र उल्दन के कार्य को दिसंबर माह तक पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए।समीक्षा से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी ने गूगल सीट पर आए विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभाग गूगल सीट पर प्राप्त शंकाओं और समस्याओं का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि निर्माणाधीन परियोजना समय से पूर्ण हो और उसको हैंडओवर करते हुए आमजन को लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री रजनीश गुप्ता,परियोजना अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी (भवन) श्री दीपांकर चौधरी, सहित विद्युत विभाग,पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
