• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत दो दिवसीय प्रवास पर मंगलवार तड़के पहुंचे

ByBKT News24

Nov 5, 2024


भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत दो दिवसीय प्रवास पर मंगलवार तड़के पहुंच गए

चित्रकूट। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत दो दिवसीय प्रवास पर मंगलवार तड़के पहुंच गए। उनके आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन कर्वी से लेकर आरोग्यधाम तक यूपी-एमपी प्रशासन का कड़ा सुरक्षा पहरा डटा रहा। संघ प्रमुख पहले दिन उद्यमिता विद्यापीठ में आयोजित संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस से संघ प्रमुख मंगलवार को तड़के करीब चार बजे चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर यूपी प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के बंदोबस्त कर रखे थे। सीओ सिटी राजकमल की अगुवाई में पुलिस प्रशासन डटा रहा। दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन समेत आरएसएस के पदाधिकारियों ने ट्रेन से उतरते ही उनका स्वागत किया। इसके बाद संघ प्रमुख दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम को रवाना हुए। यहां पर एमपी प्रशासन ने सुरक्षा का कड़ा पहरा लगा रखा है। आरोग्यधाम के मुख्य गेट से अंदर अनावश्यक किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। संघ प्रमुख पहले दिन उद्यमिता विद्यापीठ के लोहिया सभागार में आरएसएस के अभ्यास वर्ग में शामिल होंगे। इसके बाद दूसरे दिन बुधवार को उनको युग तुलसी रामकिंकर उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह में श्रीधर धाम दास हनुमान में शामिल होना है। इसके पहले संघ प्रमुख के आगमन को देखते हुए यूपी पुलिस ने मंगलवार की देर रात होटल, ढाबा के साथ ही वाहनों की चेकिंग किया। इस बीच खासकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग की गई।


error: Content is protected !!