• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मेडिकल क्षेत्र व्यापार मंडल की मीटिंग संपन्न हुई*

ByBKT News24

Nov 6, 2024


*मेडिकल क्षेत्र व्यापार मंडल की मीटिंग संपन्न हुई*

*आज मेडिकल व्यापार मंडल की बैठक डॉ विजय भारद्वाज की अध्यक्षता में मेडिकल स्थित जेडीए शॉपिंग कंपलेक्स की गई जिसमें मेडिकल क्षेत्र में व्यापारी और वहां की जनता को आ रही समस्याओं के लिए चर्चा की गई जिसमें कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता राजू ने कहा कि मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 1 से गेट नंबर 3 तक आए दिन लगने वाले जाम से व्यापारी और जनता बहुत परेशान हो रही है अवधेश पाठक रंजू ने कहां की मेडिकल कॉलेज की तरफ रोड पर बनी हुई बाउंड्री और उस पर लगी रेलिंग हटादी जाए प्रवक्ता अरविंद भर्गव ने कहा मेडिकल के अपोजिट साइड सर्विस लाइन और मैन रोड के बीच में बनी हुई स्थाई पट्टी को हटा दिया जाए जिसकी आड़ में मोटरसाइकिल ,कार एवं हाथ ठेले लगाकर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया जा रहा है व्यापार मंडल के महामंत्री शिरोमणि जैन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 2 के सामने से करगुवा जी जैन मंदिर खाटू श्याम मंदिर कैमासन मंदिर एवं करगुवा जी एवं अन्य गांव को जाने वाली सड़क को प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से बंद कर दिया गया है इसे तत्काल हटा देना चाहिए व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय भारद्वाज जी ने कहा कि इन सभी समस्याओं के लिए पूर्व में भी व्यापार मंडल जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दे चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अगर अब कार्रवाई नहीं होगी तो मेडिकल व्यापार मंडल जिलाधिकारी महोदय के यहां धरना प्रदर्शन करेगा*।
*बैठक में निम्न लोगों उपस्थित रहे पंकज मिश्रा नोट अनिल खरे विनय उपाध्याय सतीश गुप्ता दिलीप कुलश्रेष्ठ आरके यादव बी एल पटेल गोविंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे संचालन महामंत्री शिरोमणि जैन ने किया और आए हुए सभी अतिथियों का आभार लाल जी गुप्ता एवं बादाम सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया*


error: Content is protected !!