ग्राम कुदरा बुजुर्ग में श्रीमद्भागवत से पहले निकाली गई कलश यात्रा
कोंच जालौन। कोंच तहसील के गांव कुदरा बुजुर्ग में श्रीमद्भागवत कथा और पार्थिव शिवलिंग निर्माण कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुईं और कथा वाचक पं. श्री नरेंद्र प्रकाश जी श्री धाम वृंदावन महाराज ने गांव कुदरा बुजुर्ग में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण कथा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा परीक्षित के आवास से शुरू हुई पूरे गांव का भ्रमण कर पंडाल पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीले वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई परीक्षित सुरेंद्र पाल सिंह गुर्जर सिर पर भागवत पुराण रखकर चल रहे थे और कथा वाचक श्री नरेंद्र प्रकाश जी श्री धाम वृंदावन महाराज रथ पर सवार होकर पूरे गांव का भ्रमण किया। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथावाचक श्री नरेंद्र प्रकाश जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।