झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहले मैच में वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनीयर मेन लाइन श्री विष्णु कुमार एवं वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर ब्रांच लाइन रश्मि गौतम ने एस एंड टी एवं सी एम एल आर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया जिसमें सी एम एल आर ने अभिषेक के 24 एवं कमलेश के 15 रनों की सहायता से 9 विकेट खोकर 106 रनों का स्कोर बनाया एस एंड टी की ओर से गौरव ने 3 व संजय ने 2 विकेट हासिल किए जवाब में एस एंड टी की टीम 63 रनों पर ढेर हो गई जिसमें अखिलेश ने 19 व जसवंत ने 10 रन बनाए सी एम एल आर की ओर से मनोज ने 4 सचिन ने 3 और रामराज ने 2 विकेट लिए मैच के उपरांत मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री घासीराम राजपूत जी ने मनोज को मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार प्रदान किया। वहीं आज हुए दूसरे मुकाबले में सामान्य प्रशासन के विरुद्ध लोको रनिंग की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 117 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें ध्रुव ने 35 और प्रशांक ने 29 रनों का योगदान दिया सामान्य प्रशासन की ओर से कमलेश यादव और बिट्टू राजा ने 4- 4 विकेट हासिल किए जवाब में सामान्य प्रशासन की टीम ने विजय मिश्रा के तेज तर्रार 46, कमलेश यादव के 13 व ज्ञान के 11 रनों की सहायता से 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लोको रनिंग की ओर से मो रऊफ ने 39 रन देकर 2 व प्रशांक ने 19 रन देकर 2 विकेट विकेट लिए मैच के उपरांत जी विश्वनाथन मंडल इंजीनियर ने कमलेश यादव को मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर संजीव परिहार, सईद खान,बृजेंद्र यादव, हिम्मत सिंह, नीरज वर्मा,भवानी शंकर एवं अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।16 नवंबर को स्टोर और अकाउंट्स के मध्य मैच खेला जाएगा ।