श्रद्धालुओं ने प्रज्वलित किये दीप
झांसी। इस्कान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर्व उत्साह व श्रद्धा के साथ मनाया गया। भक्तों ने मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित किए और हरिनाम संकीर्तन में भक्ति भाव से शामिल हुए।पर्व अवसर पर भगवान का मनमोहक श्रृंगार किया गया। मंदिर को आकर्षक सजाया गया। शाम होते ही सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में दीपदान व भगवान के दर्शन के लिए उमडने लगे। हरे रामा हरे कृष्णा महामंत्र पर भक्ति भाव में विभोर हुए। व्रज जन रंजन दास ने पवित्र कार्तिक मास की महिमा का वर्णन किया। मंदिर में संपूर्ण कार्तिक मास में दीपदान महोत्सव का आयोजन हुआ। प्रतिदिन सैकड़ों भक्तों ने शाम को दीप प्रज्वलित किये।इस्कॉन मंदिर में एक महीने से दीपदान का आयोजन चल रहा था और विशेष तौर पर आज ही के दिन दामोदर अष्टम करने के लिए राधे मोहन प्रभु अध्यक्ष पुणे इस्कॉन मंदिर झाँसी आये हुए हैं आज दामोदर अष्टम करने के बाद दीपदान करेंगे !कार्यक्रम में पीयूष- प्रियाता रावत ,अशोक -शालिनी गुरु बख्शानी,मनोज -शिवाली अग्रवाल ,मनीष नीखरा ,मुकेश सिंगल ,सुरेंद्र राय, महेश सर्राफ अजय अग्रवाल, दामोदर बंधू दास, भक्त विपिन, भक्त विवेक, सुन्दर मोहन दास एवं सभी भक्त गण आदि मौजूद रहे।सभी का आभार दामोदर बंधु दास ने किया!