झाँसी। भागवत सत्संग मण्डल एवं गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमनगर नगरा में एशिया का सबसे बड़ा कारखाना रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना उ.म.रे. झाँसी के मुख्य द्वार पर स्थित श्री हनुमान मंदिर पर देव दीपावली के पावन पर्व पर भव्य दीपांजलि कर भव्य देव दीपावली महोत्सव मनाया गया सर्वप्रथम प्रभु श्री रामराजा सरकार का पूजन-अर्चन एवं महाआरती अध्यक्ष पं.सियारामशरण चतुर्वेदी ने की उसके पश्चात भजन संध्या के साथ भव्य देव दीपावली महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में विधि विधान से पूजन-अर्चन श्री हनुमान मंदिर के महंत पूज्य श्री रविकांत मिश्र जी महाराज ज्योतिषाचार्य ने कराया तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेश मिश्रा,चंद्रमोहन तिवारी,विश्वनाथ मिश्रा,संजय कुमार त्रिवेदी,रोहित झा, बसंतीलाल दुबे,ठा. उदयभान सिंह,दिनेश कुमार रायकवार,सूर्यकांत त्रिपाठी,शुभम यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।