• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

महिला सम्मेलन हुआ संपन्न, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित, झांसी रानी पर नित्य नाटक बच्चों ने किया प्रस्तुत

ByBKT News24

Nov 20, 2024


झांसी। आज झांसी रानी के जन्म दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर द्वारा आज तीसरे दिन महिला सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन की मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा निरंजन, विशिष्टअतिथि श्रीमती अनुराधा शर्मा, सुनीता शर्मा एवं अध्यक्षता महिला व्यापार मंडल की संरक्षाका संजना पटवारी ने दीप प्रज्जित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजन उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल की महानगर अध्यक्ष एवं जूनियर हाई स्कूल की प्रिंसिपल माला मेहरोत्रा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को प्रोत्साहन करने के लिए झांसी रानी जयंती पर आयोजन किया गया है जिसमें पांच विशिष्ट महिलाओं श्रीमती काव्य दुबे, सुश्री नीति शास्त्री, श्रीमती निधि अग्रवाल, सुश्री ओजस्वी चौहान, श्रीमती पूजा पचौरी भारद्वाज को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा नित्य नाटक का भी प्रस्तुत की गई एवं बाल कलाकारों द्वारा नित्य नाटक का शानदार प्रदर्शन किया गया, रानी की वेशभूषा में बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने कहा कि महिलाओं को घर से निकलकर आत्मनिर्भर एवं स्वाबीलंबी होना चाहिए, इस तरह के सम्मेलन से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर जिज्ञासा तिवारी, रेखा राठौड़, श्रीमती रुक्मणी अग्रवाल,शुभांगी डेंगरेकर, श्रीमती प्रेमलता सेन, स्वप्निल मोदी,कीर्ति सक्सेना, बंदना खट्टर, संगीता सेन, मनोज कुमारी यादव, प्रियंका गोस्वामी, अनुपम मिश्रा, दीपमाला चौबे, सोनिया नायक, खुशबूतिवारी, वर्षा सिंह, स्वाति चौहान, शीतलसोनी, बरसा नामदेव, राधिका, डॉ अनामिका सिंह,सृष्टि, नम्रता गर्ग,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंजना तिवारी एवं मोनिका गांधी ने किया आभार अरुण गुप्ता ने व्यक्त किया।


error: Content is protected !!