झांसी। कलचुरि कलार सर्ववर्गीय समाज, जिला झांसी के तत्वाधान में आज दिनांक 19-11-2024 को स्थान भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर शंकर सिंह का बगीचा झांसी में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर “101” दीप जलाकर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष श्री हृदेश राय जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं सभी कलचुरि बंधुओ ने “101” दीप जलाकर जन्म उत्सव मनाया। जिला महामंत्री भारत भूषण राय ने बुंदेले हर बोलो के मुंह से हमने सुनी कहानी थी कविता पढ़कर सुनाई एवं समस्त विश्व को वीरता का मार्ग दिखाने वाली शौर्य, तेज, दया और देशभक्ति का जजबा रग रग में भरने वाली ऐसी झांसी की वीरांगना़ महारानी लक्ष्मीबाई थी। सभी ने अपने विचार रखें। अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। जयंती के शुभ अवसर पर रामकृपाल राय, राधे राय, कृष्ण मुरारी राय, अशोक राय, रामकिशोर राय, चंद्र मोहन राय, रामकुमार महाजन, राजेश राय, राहुल शिवहरे, रज्जन बाबू राय, सुभाष राय, शैलेंद्र राय, सत्येंद्र राय, अतुल राय, बबलू राय, देवेंद्र राय, संतोष राय, सुनील राय, हेमंत राय, विशाल राय, अनिल शिवहरे, रवि राय, विनोद राय, नीलू राय, रामावतार राय, अमित राय, रविंद्र राय, मनोज राय, प्रिंस राय, अंश राय आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण राय व आभार आनंद जायसवाल ने व्यक्त किया।
