• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

कुलदीप सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, झाँसी में सम्पन्न हुआ “यातायात माह के अन्तर्गत हैल्मेट वितरण कार्यक्रम”

ByBKT News24

Nov 20, 2024


झांसी। आज दिनाँक 20.11.2024 को कुलदीप सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, झाँसी में यातायात माह नवम्बर 2024 के अन्तर्गत निशुल्क हैल्मेट का वितरण किया गया।कार्यक्रम माननीय श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह एस०पी० सिटी झाँसी के मुख्य आतिथ्य, माननीय श्री संजय पटवारी जी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया ट्रेडर्स की अध्यक्षता एवं माननीय श्री आलोक कुमार अग्रहरि सी०ओ० ट्रैफिक पुलिस, शिव प्रकाश तिवारी चीफ़ ट्रैफ़िक वार्डन,के उमा कांत ओझा टी. एस. आई. के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।तत्पश्चात् कार्यक्रम संयोजक दिलीप कुमार सिंघल जी द्वारा यातायात माह नवम्बर 2024 में यातायात सम्बन्धी जागरूकता अभियान के अन्तर्गन वाहन चलाते समय ध्यान में रखने योग्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं को विस्तार से बताया गया।क्रमशः समस्त अतिथियों द्वारा विद्यालय के ऐसे शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्रा जो इलैक्ट्रिक दो पहिया वाहन से विद्यालय आते हैं उन्हें निशुल्क हैल्मेट वितरण किया गया। हैल्मेट प्राप्त करने वालों में खुशी साहू, ख्याति, मुस्कान, जया, अमृता, शिवी यादव, सोनू पाल, प्रशान्त पटेल, धारणा कुशवाहा, प्रशान्त दुबे आदि सम्मिलित हुये।कार्यक्रम में ट्रैफिक वार्डन भूपेन्द्र खत्री, पीयूष शर्मा, नीलम शर्मा, अंकुर बट्टा, आशुतोष किलपन, राघवेन्द्र वर्मा, अतुल किलपन, शुभम बुधौलिया, विनय ओमहरे, प्रवक्ता श्री शिवराज सिंह, पल्लवी, मनोज जैन, प्रशान्त दुबे, आशीष तिवारी, हिमांशु जैन, श्री अशोक कुमार सिंह चौहान, मुस्कान साहू, खुशी, तृप्ति वर्मा, भारती वर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन आचार्य श्री नन्दकिशोर प्रजापति एवं आभार प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने व्यक्त किया।


error: Content is protected !!