• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नवजात बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मण्डलायुक्त

ByBKT News24

Nov 21, 2024


मंडलायुक्त की अनूठी पहल, अब ब्लड बैंकों में उपलब्ध ब्लड की जानकारी पोर्टल पर होगी सार्वजनिक

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के खर्चों की सीएमओ करें साप्ताहिक समीक्षा

 

स्वास्थ्य विभाग के हर स्तर के अधिकारियों व प्रबंधकों की होगी जिम्मेदारी तय

 

जिला अस्पताल झांसी की तरह अब सीएचसी पर भी लागू होगा टोकन सिस्टम

 

सभी अस्पतालों में उपलब्ध औषधियों का डिस्प्ले कराया जाना जरूरीअस्पतालों में सुरक्षा मानकों को बार-बार परखें, कमियों को दूर करने हेतु त्वरित कार्रवाई जरूरी

 

मण्डल के चिकित्सा इकाईयों पर लागू होंगे नैशनल क्वालिटी स्टैन्डर्ड, मरीज हित में सुधरेगी व्यवस्था

 

मण्डलायुक्त ने की स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा

झांसी। मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने कमिश्नरी सभागार में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य कार्यकर्मों के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि झांसी मंडल की सभी ब्लड बैंकों में उपलब्ध ब्लड कंपोनेंट की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए नगर निगम/स्मार्ट सिटी झाँसी के सहयोग से एक पोर्टल व एप विकसित किया गया है जिसके माध्यम से हर नागरिक को किसी भी ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड के स्टॉक की जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें जगह-जगह नहीं भटकना पड़ेगा, यह खून की जरूरत वाले मरीजों के लिए यह पहल वरदान साबित होगी।मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य सम्बन्धी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को समय से उपलब्ध कराने हेतु गहन समीक्षा करते हुये झांसी मण्डल के तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर एवं जालौन के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया। झाँसी मण्डल की चिकित्सा इकाईयों की गुणवत्ता में सुधार कर राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करने के लिये समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर) की सभी चिन्हित कमियों को दूर कराते हुये उनके राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन कराये जाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने से आम मरीज को सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकेगी। मण्डलायुक्त ने सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी सरकारी प्रसव इकाइयों में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को बर्थ डोज का टीका शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। जिन ब्लॉक के बच्चों को टीका नहीं लगेगा वहां के चिकित्सा अधीक्षक उत्तरदायी होंगे। मण्डलायुक्त ने एन.एच.एम. कार्यक्रमों में वित्तीय प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी जताते हुये मासिक वित्तीय व्यय योजना के अनुसार सभी स्वीकृत मदों में व्यय कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नोडल अधिकारी व संबंधित चिकित्सा इकाई के प्रभारी अपने मासिक वित्तीय लक्ष्य को स्वयं नियोजित कर जनहित में स्वीकृत सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएँ।

 

झाँसी मण्डल के जिलों में व्यय की स्थिति:-

 

झाँसी जनपद में स्वीकृत बजट 13047.95 लाख रू. के सापेक्ष 4229.05 लाख रू (32.41 प्रतिशत), जनपद जालौन में 9454.9 लाख रू. के सापेक्ष 2877.58 लाख रू (30.43 प्रतिशत) तथा ललितपुर जनपद में 7744.06 लाख रू. के सापेक्ष 2381.36 लाख रू. (30.75 प्रतिशत) का व्यय किया गया।

 

स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिये लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय:-

 

झांसी। जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध मेडिसन की आम जनमानस को जानकारी देने के लिए डिस्प्ले की व्यवस्था लागू की जाए। अभियान चलाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के रू 5.00 लाख तक के मुफ्त उपचार हेतु आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाये। एन.एच.एम. सभी स्वीकृत मदों में व्यय सुनिश्चित कराने हेतु मासिक वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किये जायें। वित्तीय प्रगति में सुधार हेतु निर्देश दिये गये कि किसी भी मद में अब शून्य व्यय न रहे। जिन नवजात बच्चों का बर्थ डोज का टीकाकरण छूट गया है उन बच्चों को टीका नहीं लगाने के कारणों को समझने की कोशिश की जाय ताकि भविष्य में पुनरावृत्ति न हो। बर्थ एण्ड डेथ रजिस्ट्रेशन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाये विशेष रूप से 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु पर उसका ऑडिट कराते हुये सूचना पोर्टल पर दर्ज की जाये। इस हेतु संबंधित जिले के डी.पी.एम. उत्तरदायी होंगे। मण्डल के सभी क्रियाशील हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर नेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन लागू किया जाए ताकि मरीजों के हित में स्वास्थ्य सुविधाओं हो। एन.एच.एम. के अन्तर्गत विभिन्न स्तर के अन्टाइड फण्ड के व्यय में सुधार लाया जाये। एन.एच.एम. के अन्तर्गत तैनात डी.पी.एम. एवं बी.पी.एम. अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुये कार्यक्रमों का शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। जिला अस्पतालों की तरह सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी में टोकन सिस्टम लागू किया जाए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न स्तर पर तैनात प्रबंधकों के पद दायित्व के अनुसार उनसे कार्य लिए जाएं और उनकी जिम्मेदारियां तय की जाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्वीकृत बजट से व्यय की साप्ताहिक समीक्षा करें। मण्डलीय परियोजना प्रबंधक सिफ्सा/एन.एच.एम. आनन्द चौबे ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा बैठक का संचालन भी किया। बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. सुमन, जे.डी. स्वास्थ्य डा. जयप्रकाश, डा. तारुनम, जिला अस्पताल के सीएमएस डा. पी.के. कटियार, सीएमओ झांसी डा. सुधाकर पाण्डेय, सीएमओ जालौन डा. एन.डी. शर्मा, ललितपुर सीएमओ डॉ इम्तियाज अहमद, जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डा. राजनारायण, यूएनडीपी के चंदभूषण, यूनीसेफ के प्रतिनिधि, मण्डल के तीनों जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ सहित मो. अतीब, धीरज सिंह चैहान, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!