झाँसी। सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान ने बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा द्वारा आयोजित और भाजपा वरिष्ठ नेता संजीव श्रृंगीऋषि के संयोजन में झाँसी नरेश श्रीमंत गंगाधर राव जू नेवालकर और महारानी श्रीमंत बाईसा लक्ष्मीबाई द्वारा बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री महाराज द्वारा विश्व सनातन हिंदुओं को जगाने के लिए सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया।संस्कार भारती विभाग संयोजक संजय तिवारी राष्ट्रवादी श्रीमंत गंगाधर राव जू की भूमिका में रहे, अन्त में संस्कार भारती महामंत्री सीताराम कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया।