• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नौवां एकल विवाह समारोह

ByBKT News24

Nov 28, 2024


झांसी। नौवां एकल विवाह समारोह प्रिंसी परिणय राघवेंद्र का श्री गणेश विवाह समारोह के अंतर्गत श्री गणेश सत्संग भवन में दिनांक 25 नवंबर 2024 को रात्रि में संपन्न हुआ। समारोह के आयोजन सीताराम कुशवाहा ने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर विभिन्न उपहार दिए। टीका का कार्यक्रम रात्रि 10:00 बजे पूर्व विधायक माननीय बृजेंद्र व्यास डम डम महाराज , वरिष्ठ नेता विजय कुशवाहा, योगेश श्रीवास्तव , राकेश चंद तिवारी, इंजीनियर प्रेम कुमार प्रजापति , नरेश अग्रवाल संस्कार भारती प्रदेश महामंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उपरांत जयमाला चढ़ावा एवं भावर का कार्यक्रम पखरई के साथ संपन्न हुआ। कन्यादान श्रीमती रेखा योगेश श्रीवास्तव ने लिया। और कन्या को विभिन्न उपहार दिए प्रातः 8:00 विभिन्न उपहार के साथ विदाई हुई। कार्यक्रम में सलीमुद्दीन, राजेश चौबे, संजीव गुंडे, नरेश , महेंद्र वर्मा, डॉ अशोक गोस्वामी, हरनारायण सविता, डॉक्टर महेंद्र कुशवाहा, महेश चंद्र कुशवाहा, जयराम कुशवाहा, जीतू कुशवाह, किशोरी लाल कुशवाहा ,संजय राष्ट्रवादी, निर्मल कुशवाहा ,रामबाबू योगी, बाबू पहलवान ,भजन लाल कुशवाहा, किरण गुप्ता, दीपेंद्र कुशवाहा, राम सेवक कुशवाहा ,नितिन ,ऋषि कुशवाहा , गोली मिठया, रंजना कुशवाहा, उषा कुशवाहा , फूलवती कुशवाहा, निशि प्रजापति आदि उपस्थित रहे।       कार्यक्रम का संचालन सुदर्शन शिवहरे, मनमोहन मनु ने किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक सीताराम कुशवाहा ने सभी का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।


error: Content is protected !!