झांसी। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में दिनांक 27.11.2024 दिन बुधवार से आज तक विद्या भारती कानपुर प्रान्त की योजनानुसार तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमे आगन्तुक के रुप में श्रीमान अनिल कुमार मिश्र (प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज तिर्वा) तथा वीरेशचन्द्र गुप्ता (प्रवक्ता अंग्रेजी) विजय कुमार (प्रवक्ता भौतिक विज्ञान) एवं उपेन्द्र कुमार दीक्षित (कार्यालय प्रमुख) पधारे। दिनांक 27.11.2024 को सायं विद्यालय प्रांगण मे पधार कर दिनांक 28.11.2024 की प्रातः माॅ सरस्वती के वन्दना के पश्चात विभिन्न वेलाओं मे कक्षाओ का निरीक्षण किया। निरीक्षणकर्ता बन्धुओ ने विद्यालय की शिक्षण कार्य, कार्यालय एवं वित्तीय लेखाओ तथा सम्पूर्ण विभागीय अभिलेखो का सघन निरीक्षण किया। वन्दना सत्र में आगन्तुक प्रधानाचार्य महोदय ने बोलते हुए कहा कि परिश्रम सफलता के मार्ग में साधक है। तथा उन्होने भैया बहिनो को जीवन मे अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करे इसके बारे में बताया उन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे हमारे विद्या भारती के विद्यालय अग्रणी है हम यहाॅ पढ़ने के साथ-साथ संस्कार भी सीखने आते है। तथा उन्होने बोर्ड के परीक्षार्थियो को रिवीजन और अनसाल्वड पेपर हल करने के सुझाव दिये। आगन्तुक प्रधानाचार्य महोदय ने छात्र सांसदो तथा कन्या भारती के पदाधिकारियो के साथ बैठक ली। सांयकाल निरीक्षक टोली ने विद्यालय द्वारा संचालित संस्कार केन्द्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के प्रथम दिवस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामप्रकाश गुप्ता ने आये हुए आगन्तुक अतिथियो का परिचय कराया। तथा हृदय से उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ आचार्य, आचार्या बहिनें एवं भैया बहिन उपस्थित रहे। तत्पश्चात निरीक्षण के अन्तिम दिवस पर आचार्यो के साथ बैठक में निरीक्षक टोली ने विद्यालय के सफल संचालन के लिये कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होने प्रबन्ध समिति के साथ अनेक बिन्दुओ पर विचार विमर्श किये। अन्त मे कल्याण मंत्र के साथ निरीक्षण बैठक का समापन हुआ। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य श्री वेदप्रकाश शुक्ला ने दिया।