झांसी। बुंदेलखंड यूनीवर्सिटी की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बीयू के हर्षवर्धन के शतक को बीकेडी के संदीप प्रजापति के शतक ने फीका साबित करते हुए अपनी टीम को अंतर महाविद्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन बना दिया।टॉस जीतकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय टीम ने इस फाइनल मैच में यशवर्धन के शानदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 187 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। जवाब में बुंदेलखंड महाविद्यालय 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और प्रारंभिक बल्लेबाजों की जोड़ी ने 130 रन की साझेदारी की। संदीप प्रजापति ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी नाबाद शतक जड़ कर अपनी टीम के जीत के नायक बने। 5 दिवसीय उक्त प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तनिष्क शर्मा 240 रन 03 विकेट, बेस्ट बैट्समैन संदीप प्रजापति 220 रन और प्रतियोगिता में सर्वाधिक 6 विकेट लेने वाले कुणाल रायकवार को बेस्ट बोलर चुना गया। विजेता एवं उपविजेता टीमों के कप्तानों को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरुस्कार फाइनल मैच की मुख्य अतिथि आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 अलका नायक एवं विशिष्ट अतिथि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ0 सूरज सिंह कंसाना एवं बुंदेलखंड महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 एस0के0 राय साथ में उप-प्राचार्य प्रो0 जितेन्द्र कुमार तिवारी ने पुरुस्कृत किया।प्रतियोगिता को सफल बनाने और टूर्नामेंट के दौरान बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी टीम के गठन के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा नामित ऑब्जर्बर एनआईएस क्रिकेट प्रशिक्षक और वरिष्ठ क्रिकेटर डॉ जितेंद्र विक्रम वेद और चयनकर्ता भारतीय रेल के वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ0 बृजेश मिश्रा, डॉ0 नागेंद्र सिंह, डॉ0 संजय सक्सेना, डॉ0 शिव प्रकाश त्रिपाठी, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 संतोष रानी, डॉ0 वन्दना कुशवाहा एवं कीड़ा समिति के सदस्य राहुल कुशवाहा आदि मौजूद रहे। संचालन प्रो0 जितेंद्र कुमार तिवारी एवं आभार डॉ0 ए0पी0एस0 गौतम ने व्यक्त किया।
यशवर्ध के शतक पर भारी पड़ा संदीप का शतक, बीकेडी ने बीयू की हरा जीती ट्रॉफी
