झांसी। शगुफ्ता कथक नृत्य कला समिति द्वारा झांसी में पहली वार कथक शिक्षा के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें उनके सभी शिष्य जो उनसे कथक नृत्य सीख रहे है । जिसमे उनके शिष्यों ने रंगराम नृत्य की प्रस्तुतियां दी । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर नीति शास्त्री , डॉक्टर सिराज खान , डॉक्टर जिज्ञासा तिवारी उपस्थित रही।जिसमे गोल्ड मेडलिस्ट स्वधा गर्ग , सिल्वर मेडलिस्ट तरुणा अरोरा रही और अहाना कोचर, एंजेल ब्राऊने, नव्या नायर, इनाया गहोई, किरपा वर्यनी, ऋषिका गुप्ता, आरन श्रीवास्तव, आर्यना श्रीवास्तव, आन्या अग्रवाल, समृद्धि अग्रवाल, आरोही सोनी, नमामि साहू, प्राशवी, आयरा, अद्विका, सान्वी, मीमांशा, शिखा, मोक्सीन, प्रांजल, निष्ठा, देवांशी, दुर्गेश, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत मे डायरेक्टर शगुफ्ता खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
शगुफ्ता कथक नृत्य कला समिति में हुआ दीक्षांत समारोह का आयोजन
