• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

300 करोड़ के घोटाले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो: अरविंद वशिष्ठ

ByBKT News24

Dec 8, 2024


झांसी। समाजवादी पार्टी के नेता अरविन्द वशिष्ठ की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई बैठक में नगर निगम की बैठक में उजागर हुए 300 करोड़ के घोटाले पर आक्रोश जताया गया।सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि महानगर की नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में जिस तरह 300 करोड़ के घोटाले का मुद्दा उजागर हुआ है वह बेहद शर्मनाक एवं अफसोस जनक है एक तरफ महानगर में स्मार्ट सिटी के नाम पर आम जनता से कई गुना हाउस टैक्स और अन्य तरह के टैक्स तो वसूले जा रहे हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर आम आदमी को कोई सुविधा दी जा रही है महानगर की स्थिति यह है की जगह जगह सड़क पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और जहां-तहां उखड़ी और गड्ढे युक्त सड़कें महानगर की बदहाल व्यवस्था को उजागर कर रही हैं दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है और दूसरी तरफ लगातार घोटाले पर घोटाले किए जा रहे हैं अब तो घोटाले को भाजपा के जनप्रतिनिधि तक बैठक में स्वीकार करते नजर आए हैं ,5 लाख की कीमत की एलईडी जहां 45 लाख में खरीदी गई है जो सामने है प्रत्यक्ष है तो अप्रत्यक्ष रूप में कितने घोटाले होंगे जो कल्पना से परे हैं इनकी जांच होना चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम सभी जनमत संग्रह कर आंदोलन करेंगे।उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सैयद अली , जिला अध्यक्ष छात्र सभा अयान अली हाशमी, जितेंद्र सिंह भदोरिया, अनिकेत चौधरी महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, अभिषेक दिक्षित, आशीष बाजपेई, गौरव अग्रवाल,हैदर अली, मनीष कश्यप, शादाब खान, लईक भाई, यशवीर पिपरिया, आर के अमरया, हनीफ राईन, कृष्ण वर्मा, आदि उपस्थित रहे ।


error: Content is protected !!