• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी ने महिलाओं व जानवरों से लेकर आमजन की सुरक्षा को लेकर की पहल

ByBKT News24

Dec 26, 2024
Oplus_131072


संवाददाता:आयुष त्रिपाठी

एरच (झांसी)। महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी ने जाड़ों के बचाव और महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण चर्चा करते हुए बताया कि जाड़ों में जानवरों को जाड़े से बचाव का विशेष ध्यान रखें और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शाम व रात्रि के समय रखा जाए वहीं उन्होंने शाम के समय व रात्रि में जब भी महिलाएं घर से बाहर निकले जेवरात आदि न पहने और समय से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सके इसका विशेष ध्यान रखें। इससे जहां चोरी आदि अपराधियों को किसी भी प्रकार का कोई मौका नहीं मिलता है इस प्रकार से आपराधिक घटनाओं को रोका जा सकता हैं शाम को समय से घर पहुंचे साथ ही अपने जेवरात आदि सामानों को रात्रि के समय सुरक्षित स्थानों पर रखें इससे जहां जाड़ों से बचा जा सकता हैं दूसरी ओर जाड़े के समय में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सकता हैं। एरच थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी जो हमेशा अपने हर काम समय से करने के नाम से अलग पहचान रखती हैं वहीं रात्रि गश्त से लेकर महिला सशक्तिकरण काम पर उनका हमेशा फ़ौकस रहता हैं।


error: Content is protected !!