झांसी। आज कांग्रेस कार्यालय मानिक चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर शहर कोषाध्यक्ष भरत राय की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई।इस अवसर पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये नि. प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह भारत के आर्थिक उदारीकरण के शिल्पकार थे। उनके नेतृत्व में भारत देश दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया था।अध्यक्षता करते हुये शहर कोषाध्यक्ष भरत राय ने कहाकि सार्वजनिक जीवन में डा. मनमोहन सिंह ने उच्च आदर्शों को स्थापित किया। सादगी, सच्चाई और ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का जीवनपर्यन्त पालन किया।सभा में अमीर चन्द आर्य, शैलेंद्र वर्मा शीलू, दिनेश वर्मा, पवन राज, उमा चरण वर्मा, जुगल किशोर ,वसीम उद्दीन, नीरज सेन आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। अंत में उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया।