• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नगर निगम में हिम्मत है तो गरीबों की बजाय शिक्षा भवन परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कराये: रसकेंद्र

ByBKT News24

Dec 27, 2024


झांसी। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोशियेशन की महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रसकेंद्र गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रसकेंद्र गौतम ने कहा कि कल नगर निगम द्वारा गरीव, असहाय सब्जी विक्रेता की सब्जी पर बुलडोजर चला कर उनके पेट पर लाख मारने का किया है में भी चाहता हूँ नगर स्वच्छ हो पर किसी गरीब के पेट पर लात मारकर यह उचित नही है। वही दूसरी और शिक्षा भवन परिसर की जमीन पर बरसो से अवैध दुकानें शिक्षा भवन गेट से सटाकर बना ली गयी वह अधिक्रमण कभी भी नगर निगम को नहीं दिखाई देता है यह नगर निगम का यह दोहरा चरित्र है,उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम में हिम्मत है तो अपनी जेसीबी का मुंह इस तरफ घुमाकर इस अतिक्रमण से शिक्षा भवन परिसर को मुक्त कराए,शिक्षा भवन के गेट से सटाकर सारी अवैध दुकानें बना ली गई और शिक्षा भवन परिसर का रास्ता भी अवरुद्ध रहता है,अगर नगर निगम द्वारा जल्द ही इसको कब्जा मुक्त नहीं कराया गया तो माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक इसकी शिकायत की जाएगी। बैठक में प्रदीप कुशवाहा,सुनील गुप्ता,प्रांजल नागर,हिमांशु अवस्थी,श्यामाकांत पाण्डेय,रंजीत यादव,विपिन त्रिपाठी,रोहित निरंजन,पवन त्रिपाठी,नीरज चाउदा,मिथुन कुमार,आनंद कुशवाहा,आशीष राजपूत,मुकेश कुशवाहा,अश्वनी,अमित शर्मा,अतुल दीक्षित,आशुतोष पांडे,दीपक सोनी,गौरव अग्रवाल,मुकुंद माधव,प्रदीप घोष,पवन सोनी,प्रदीप झा,राहुल सविता,रउफ मुहम्मद,प्रिंस शर्मा,असलम,मयंक पाल,शांतनु पटेल,उमाशंकर यादव,श्रद्धा गुप्ता,रेखा माहौर,अरुणा निरंजन,नीतू राजपूत,सुषमा त्रिपाठी,ऊष्मा पवार,हेमंत कुमारी,अर्चना अटल,संगीता,आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री महेश साहू व आभार राजीव पाठक ने किया।


error: Content is protected !!