• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

विपक्षी दलों के नेताओं पर मुकदमों एवं सरकारी विभागों की अनियमितताओं के विरोध की बनी रणनीति

ByBKT News24

Dec 31, 2024


आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न

झांसी। आम आदमी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज खातीबाबा स्थित जिलाध्यक्ष अरशद खान के निवास पर संपन्न हुई।बैठक में विचार व्यक्त करते हुए महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा ने बताया कि नगर निगम में हुए 300 करोड़ के घोटाले एवं किसानों की फसल की खरीद न होने के संबंध में विरोध प्रदर्शन करने के कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित विपक्षी दलों के नेताओं पर मुकदमें दर्ज कर भ्रष्टाचार के खिलाफ उठने वाली आवाजों की दबाने का जो प्रयास किया जा रहा है वह अत्यंत निंदनीय है तथा यदि मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है तो आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी।किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी परवेज ने कहा कि सत्ता के मद में चूर लोग इतने संवेदनहीन हो चुके हैं कि गरीब सब्ज़ी विक्रेताओं की सब्जियों को भी बुलडोजर से रौंद रहे हैं। आम आदमी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है और हर प्रकार से इस तरह के कृत्य का विरोध करेगी।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ चौधरी परवेज, महिला उपाध्यक्ष भाग्यलक्ष्मी अय्यर, महानगर महासचिव नीलम चौधरी, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ रिज़वान खान, पूर्व जिला महासचिव राजकुमार राव, निहाल सिंह आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!