• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

गाँव -गाँव, पांव -पांव पदयात्रा को जालौन नगर में मिला अपार जनसमर्थन

ByBKT News24

Jan 3, 2025


हरदोई, कुसमरा, बाबई,नगरी हथना आदि ग्रामों में किया भ्रमण

उरई (जालौन)। पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग लेकर बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों द्वारा बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला के नेतृत्व में निकाली जा रही पदयात्रा गुरुवार को जनपद जालौन के हरदोई, कुसमरा, बाबई,नगरी हथना आदि गाँवों व कस्बों में भ्रमण किया एवं रात्रि विश्राम सिरसाकलार में होगा कुसमरा में प्रवेश पर पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजा बुंदेला के नेतृत्व में पदयात्रा में शामिल होने वालों में शिक्षक नेता अशोक राठौर , यात्रा संयोजक डॉ आश्रय सिंह, शिवम् चौहान सोनू (अध्यक्ष बुन्देली सेना जालौन) , सुरेन्द्र पाल सिंह , प्रताप सिंह बुंदेला, आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे। राजा बुंदेला जी ने आनंदी बाई हर्षे सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज जालौन एस एन टी एजुकेशन विद्यालय में में छात्रों को सम्बोधित किया बुंदेलखंड राज्य की मांग का औचित्य समझाते हुए कहा कि यह उनके भविष्य की लड़ाई है, उन्होंने बीहड़ क्षेत्र से हो रहे पलायन के बारे में कहा कि रोजगार के कम अवसर होने की वजह से लोग पलायन कर रहे है । अब डकैत नहीं बचे पर पेट की वजह से लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ रहा है। अलग बुन्देलखण्ड बनेगा तभी सुदूर क्षेत्रों में रोजगार के अवसर विकसित होने । 7 नदियों का पानी बुन्देलखण्ड में है , फिर भी बुन्देलखण्ड प्यासा है । मार्ग में अन्य जगह पर व्यापारियों व विभिन्न संगठनों ने इसका स्वागत किया। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य अवश्य बनेगा। बुंदेलखंड राज्य बना तो तरक्की के नए मापदंड तय करेगा। अब उप्र का विभाजन होना ही चाहिए और जल्द बुंदेलखंड, पूर्वांचल, हरित प्रदेश राज्य का निर्माण हो। दो राज्यों में विभाजन के बाद भी बुंदेलखंड का गौरव कम नहीं हुआ है। बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा पृथक बुंदेलखंड के लिए गाँव गाँव काम कर रही है और यह यात्रा उसके उद्देश्यों से जुड़ी है। बुंदेलखंड हर बुंदेलखंडी की मांग oहै। इस पदयात्रा के माध्यम से सरकार भी यह बात समझेगी। अलग राज्य बनने पर बुँदेलखण्ड भारत का मुकुट बनेगा। इस अवसर पर राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड की लड़ाई को जनमानस तक ले जाने के लिए यह पदयात्रा आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा छोटे राज्यों की समर्थक है। हमें आशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया बुंदेलखंड 2027 तक आकार लेगा और जल्द बुंदेलखंड की घोषणा होगी। लेकिन हमें सरकार तक बुंदेलखंड की बात पहुँचाना है और यह भी कि बुंदेलखंड राज्य बुँदेलियों की प्राथमिकता है। उन्होंने विभिन्न संगठनों का एक मंच पर आने का स्वागत किया और कहा इससे आंदोलन को बल मिलेगा। उन्होंने अन्य संगठनों से भी पदयात्रा से जुड़ने का आह्वान किया। संचालन डॉ आश्रय सिंह ने किया। यात्रा में नगर एवं ग्रामीणों ने भारी संख्या में समर्थन दिया और साथ ही साथ ग्राम प्रधानों ने प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हेतु राजा बुंदेला को समर्थन पत्र सौंपा। साथ ही मिलने वाला जन समर्थन के प्रति सभी ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर राजा बुंदेला जी के साथ अशोक राठौर (शिक्षक नेता )डा.आश्रय सिंह (यात्रा संयोजक ), शिवम चौहान सोनू( अध्यक्ष बुन्देली सेना) , प्रताप बुंदेला (किसान नेता ), ,रामराजा निरंजन ब्लॉक प्रमुख जालौन ,पुष्पेंद्र सिंह,सोनू चौहान हिम्मतपुर पवनद्वीप प्रधान राघव सिंह ,रामबीर सिंह, तेजभान सिंह बुंदेला,विकास लखेरा सत्यम राठौर आदि मौजूद रहे।


error: Content is protected !!