*आज दिनांक 7-1-25 को जय मां काली उत्सव मेवातीपुरा खटीक समाज समिति. झांसी मैं खटीक समाज के सभी गणमान्य नागरिकों की एक बैठक की गई जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ गणमान एवं युवा वर्ग उपस्थित हुए बैठक में शारदीय नवरात्रि पर्व को उत्साह पूर्वक मनाने हेतु एवं भव्यता पूर्वक आयोजन हेतु समिति का संवैधानिक तरीके से गठन करने हेतु समिति के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के पद का चुनाव किया गया एवं सचिव पद हेतु मनोनयन की प्रक्रिया अपनाई गई समाज के सभी वरिष्ठ गणमान एवं युवा वर्ग ने इस चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया प्रायः अध्यक्ष पद के लिए श्री सोनू तमर एवं ज्ञानचंद तरेटिया व कोषाध्यक्ष पद के लिए बल्लू वगवार एवं अंकित छत्रसाल ने नामांकन किया.!*
*संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद आज ही चुनाव का परिणाम घोषित किया गया जिसमें श्री सोनू तमर ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री बल्लू वगवार विजय हुए सचिव पद हेतु एक ही नाम श्री संजय छत्रसाल का होने पर निर्विरोध सचिव प्रत्याशी की घोषणा की गई.!*
*खटीक समाज मेवाती पुरा झांसी के वरिष्ठ जन की एक 6 सदस्य चुनाव समिति बनाई गई जिसमें श्री दीनानाथ छत्रसाल चुनाव संयोजक, हरदास तरेटिया, प्रहलाद तमर, सुनील माहौने, (पूर्व अध्यक्ष), लक्ष्मी नारायण डन्डा,सरदार वीर सिंह छत्रसाल, को चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया चुनाव संयोजक श्री दीनानाथ छत्रसाल जी ने चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद विजय प्रत्याशियों की घोषणा की एवं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी..!*
*अंत में विजय प्रत्याशियों को समस्त वरिष्ठ जन् नंदराम वगवार, हरि तमर, बालकिशन तमर, सुनील छत्रसाल, प्रताप जांगड़े, घनश्याम पाठक, मुन्ना मांहोने, नीरज छत्रसाल, बृज किशोर वगवार, गेंदालाल ढाड़ी, बल्ले यादव, चंदू साहू, जीवन तमर, रवि डंडा, देवेंद्र तमर, अनिल तमर, रामकिशोर आदि ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी..!*