राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब ने आयोजित किया कला प्रदर्शनी
झांसी। युवा दिवस के तहत आज बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें एड्स जागरूकता पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया। कला प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के संकाय अध्यक्ष कला प्रो. बलवंत सिंह ने कहा कि कला अमूक होते हुए भी बहुत कुछ बोलने की क्षमता रखती है। यह सभी को आसानी से समझाने और जागरूक करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि समाज में कला की भूमिका एक पथ प्रदर्शक के रूप में है। कला लोगों को जागरूक करने के साथ ही मनोभावों में बदलाव लाने का प्रयास करती है। इस अवसर पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के कला संकाय अध्यक्ष प्रो. मुन्ना तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता उनकी कृतियों में दिखाई देती है। एड्स जागरूकता के लिए बनाए गए चित्रों में समाज के हर अंग को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कला प्रदर्शनी से समाज में जागरूकता आती है और लोग अंधविश्वास से दूर हटते हैं। कला प्रदर्शनी की संयोजक रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी समन्वयक ललित कला संस्थान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी डॉ. श्वेता पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थियों ने युवा दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया था। आज उसी के तहत कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ ही विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के विद्यार्थी भी हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर ललित कला संस्थान के शिक्षक गजेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. रानी शर्मा, डॉ. अंकिता शर्मा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. बृजेश कुमार, शोधार्थी रेखा आर्या, माधवी निराला एवं अन्य उपस्थित रहे।
