• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

गणतंत्र दिवस आयोजन को भव्य एवं गरिमामय रुप से मनाया जायेगा: डीएम

ByBKT News24

Jan 19, 2025


24 से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा यू0पी0 दिवस, निवेश एवं रोजगार की थीम पर होगा आयोजित

 

कार्यक्रम को भव्य एवं गरिमामय बनाने हेतु विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी द्वारा आहूत की गई महत्वपूर्ण बैठक

 

झांसी। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार द्वारा दिनांक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के आयोजन को भव्य एवं गरिमामय बनाने हेतु आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गई। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की और जनपद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं के आसपास साफ-सफाई व रोशनी तथा माल्यार्पण आदि किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा ने 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 8ः30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झंडारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 9ः15 वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई दुर्ग पर ध्वजारोहण कार्यक्रम, 9ः30 पुलिस लाइन में पुलिस परेड, 10 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं पर झंडारोहण कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रातः 11 बजे जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम, अपराह्न 01 बजे एनसीसी रूट मार्च, 3ः30 बजे रानी झांसी किले के मुख्य द्वार पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। बैठक में सभी विभागों के साथ यू0पी0 दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम पर की जाने वाली व्यवस्थाओ पर विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यू0पी0 दिवस का आयोजन दिनांक 24 जनवरी को झांसी किले की तलहटी में स्थित अर्बन हाट मैदान में किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि जनपद में यू0पी0 दिवस का आयोजन 3 दिवसीय होगा, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। ओ0डी0ओ0पी0, एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, स्वयं सहायता समूह सहित अन्य स्टाल लगाए जाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कार्मिकों, ओ0डी0ओ0पी0 लाभार्थियों, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, पी0एम0 स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, ट्रेडर्स, मैनुफैक्चरिंग संगठनों सहित विभिन्न समूहों को शामिल किया जाएगा। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, अपर नगर आयुक्त मो0 कमर, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रती वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विपुल शिव सागर, पर्यटन अधिकारी कीर्ति, शिक्षाविद समाजसेवी डॉ0 नीति शास्त्री, सिविल डिफेंस के पदाधिकारीगण सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!