• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय करेगा मानव संसाधन शिखर सम्मेलन 2.0 का आयोजन

ByBKT News24

Jan 20, 2025


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय करेगा मानव संसाधन शिखर सम्मेलन 2.0 का आयोजन

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया की दो दिवसीय मानव संसाधन शिखर सम्मेलन 2.0 का आयोजन 21 फरवरी से विश्व विद्यालय मै आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर के मानव संसाधन क्षेत्र के विशेषज्ञ, पेशेवर और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भाग लेंगे।। इसका उद्देश्य छात्रों को मानव संसाधन प्रबंधन में नवीनतम रुझानों और रणनीतियों पर चर्चा करना, छात्रों को उनके क्षेत्र में करियर के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करना, उन्हें इंटर्नशिप और प्लेसमेंट का अवसर प्राप्त करना है। इस सम्मेलन 20 से अधिक अंतराष्ट्रीय स्तर की कंपनी जैसे रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से ताहिर कोटावाला, यू के जी से रमित त्यागी, जे.बी.ऍम से राजीव शर्मा, राफ्ट से अमित सेठी, आई.बी.ऍम, पतंजलि से पुष्पेंद्र यादव, एक्सिस बैंक, एच.सी.अल टेक से प्रसत पनीर सेल्वम, एच.डी.एफ.सी बैंक से अनुराग श्रीवास्तव, धनुका एग्रीटेक से आर के धुरिया, कामधेनु बायो फर्टिलाइजर से सौम्या गुप्ता, तीस्ता एग्रो इंडस्ट्री से नरेंद्र त्रिपाठी, इको सैफ एग्री साइनस से ए के सिंह, एलेनकस से रवि कांत शर्मा, क्लियर वाटर से विवेक वर्मा आदि शामिल होंगे। सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय द्वारा किया गया। कुलपति ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की टीम को प्रोत्साहति किया एवं मार्गदर्श दिया और विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को गाइडेंस लेने, प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के अवसर पर खरेउतरने और नेटवर्किंग करने की कामना की। इस कार्यक्रम में कुलसचिव श्री विनय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक श्री राज बहादुर, प्रोफ. एम एम सिंह सिंह, डॉ. संजय सिंह सेंगर, डॉ. संतोष पांडेय, डॉ. कौशल त्रिपाठी, आर्किटेक्ट प्रदीप यादव, डॉ. शिविका भटनागर, अनिकेत श्रीवास्तव, अभिनव दीक्षित, शिखर कुमार त्रिपाठी और समस्त ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की वालंटियर टीम उपस्थित रही।


error: Content is protected !!