झांसी। नगर की प्रतिष्ठित कॉलोनी गणेश रेसिडेंसी में 1008 श्री राम मंदिर, श्री राधा कृष्ण, मां दुर्गा, दक्षिण मुखी हनुमान जी एवं शिव पंचायत की भव्य प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन आचार्य श्री रामकृष्ण मिश्र जी के निर्देशन में सिद्धेश्वर पीठ के पीठाधीश्वर श्री हरिओम पाठक जी के मुख्य आतिथ्य तथा श्री ब्रजकिशोर हरभजन भार्गव जी के मार्गदर्शन में किया गया।इस अवसर पर नगर के सभी प्रतिष्ठित नागरिकों एवं भक्तजनों की अपार भीड़ ने मंदिर के पट खुलते ही आकर्षक झांकी के दिव्य दर्शन किए। उसके पश्चात वृहत भंडारे का आयोजन किया गया।