झांसी। विद्यालय एन डी तिवारी मेमोरियल इंटर कॉलेज आरा मशीन भेल, जनपद झांसी में, गणतंत्र दिवस समारोह, अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। निर्धारित समय पर माननीय मुख्य अतिथि महोदय ,श्री जे एल वर्मा प्राप्तावकाश प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष बी एड , बी के डी , झांसी,व विशिष्ट अतिथि श्रीमती समीक्षा शुक्ला (धर्म पत्नी ) बीएसए झांसी, का स्वागत, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश कुमार गुप्त ,व राष्ट्रीय शैक्षिक संघ झांसी के जिला अध्यक्ष श्री संजीव कुमार तिवारी एवं समस्त स्टाफ़ ने किया । कार्यक्रम का प्रारम्भ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जो मुख्य अतिथि श्री जे एल वर्माजी के कर कमलों से हुआ। राष्ट्रगान के बाद मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर महान पुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए ,गये । बच्चों के विविध कार्यक्रम नृत्य गीत व भाषण की प्रस्तुतियां और झांकियांआदि प्रस्तुत की गयीं । अंत में मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस पर अपने अमूल्य विचार प्रस्तुत किए । डाक्टर मुस्ताक़ अली आज़ाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ में रेखा तिवारी, प्रबंध समिति सदस्या , स्टाफ सदस्य जे पी दुबे ,हर्षवर्धन सोनी,ऋषि दमेले ,सर्वेश कुमार ,पीयूष तिवारी ,निर्मला मैडम ,नीतू भारती, ममता साहू ,साधना यादव ,आशा पुरोहित, रोशनी और वर्षा अहिरवार आदि उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सहयोग किया। संजीव कुमार तिवारी जी ने , गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुक महानुभावों, अभिभावकों,अतिथियों का आभार व्यक्त किया । मिष्ठान्न वितरण के साथ आज समारोह के समापन की घोषणा की।