मोठ। क्षेत्र में सरकारी अर्द्ध सरकारी संस्थाओं एवं सभी जगह पर बड़े धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस वहीं नगर पालिका परिषद समथर में पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना एवं ई ओ महेन्द्र चौधरी द्वारा ध्वजा रोहण किया रोहण किया गया एव राष्ट्र गान हुआ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं महापुरुषो को फूल माला पहिनाकर पुष्पार्चन किया गया पहाड़पुरा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड समथर पर अध्यक्ष भरत राजपूत ने ध्वजारोहण किया समथर सहकारी क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष अजय पाल सिंह गुर्जर लोहागढ़ एवं सचिव हेमन्त चचौदिया ने ध्वजा रोहण किया सदकारी संघ अध्यक्ष शिशुपाल सिंह गुर्जर एवं उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह चौहान द्वारा छवजा रोहण किया गया ।ग्राम प्रधान लोहागढ़ रामकृपाल सिंह गुर्जर भारतीय किसान संघ ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया गया वकील अहमद ग्राम प्रधान साकिन के द्वारा पंचायत भवन में ध्वजा रोहण किया गया कन्या प्राथमिक विद्यालय साकिन मेंप्रधानाध्यापक रब्बानी उल्ला खान एवं ग्राम प्रधान वकील अहमद द्वारा ध्वजारोहण रोहण किया गया के आर पब्लिक स्कूल में छवजा रोहण किया गया वीक टु वाईज साकिन माँ गयती प्रार्थमक विद्यालय सकिन जामिया अरबिया समसुल उलूम मदरसा साकिन एवं राजकीय हाई स्कूल साकिन प्राथमिक विद्यालय साकिन में वकील अहमद प्रधान द्वारा ध्वजा रोहण किया गया एवं रविन्द्र कुमार जन सेवा केन्द्र पर पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष जयपाल गुर्जर समथर एवं उनकी टीम के द्वारा छवजा रोहण किया गया पूर्व प्रधान हर्षवर्धन सिंह गुर्जर कन्हैया के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ग्राम प्रधान बहादुरपुरअमर सिंह कुशवाहा नेपंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चौहान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया राजकीय इंटर कॉलेज समथर के प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल कुशवाहा के द्वारा ध्वजा रोहण रोहण किया गया एवं सभी जगह गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।